OMG : प्‍लास्टिक सर्जरी के शौक ने तबाह की शख्‍स की जिंदगी, इस बार हुआ ऐसा कांड कि रूह कांप जाए

Ajab Gajab : इस शख्स का नाम है लेवी जेड मर्फी (Levi Jed Murphy) जो कि इंग्लैंड के मैनचेस्टर का निवासी है। इसने जब अपने चेहरे की सर्जरी कराई तो फिर उसके होंठ पूरी तरह से सूज गए थे। इतना ही नहीं, इस दौरान उसकी आंखों का भी बुरा हाल हो गया।

​Ajab Gajab, Plastic Surgeory gone wrong, Bizzare News

चेहरे का हुआ बुरा हाल।

Ajab Gajab : आजकल लोगों को बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन का इतना शौक है कि वे लोग चेहरे के साथ कोई भी एक्‍सपेरिमेंट करा लेते हैं। बाद में उन लोगों को अपने किए पर काफी ज्‍यादा पछतावा होता है। प्लास्टिक सर्जरी करवाने के बाद लोगों को इस चीज का एहसास होने लगता है कि शायद उनका फैसला गलत था। इसके बाद उनको डॉक्‍टर और एक्‍सपर्ट्स का सहारा लेना पड़ता है। कई बार ऐसा भी होता है कि, लोगों का हुलिया पहचान में ही नहीं आता है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस शख्‍स ने दावा करते हुए कहा है कि, उसने लाखों रुपये खर्च कर चेहरे की सर्जरी करवाई और फिर उसके बाद उसे बुरा अंजाम भुगतना पड़ रहा है।

ऐसे समझें पूरा मामला

इस शख्स का नाम है लेवी जेड मर्फी (Levi Jed Murphy) जो कि इंग्लैंड के मैनचेस्टर का निवासी है। इसने जब अपने चेहरे की सर्जरी कराई तो फिर उसके होंठ पूरी तरह से सूज गए थे। इतना ही नहीं, इस दौरान उसकी आंखों का भी बुरा हाल हो गया। जब उसने अपना चेहरा देखा तो इतना घबरा गया कि उससे रहा नहीं गया और उसने अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं। उसके चेहरे का ऐसा हाल हुआ कि, अब जो भी इसका वीडियो देख रहा है उसकी आंखें फटी की फटी रह जा रही हैं।

इसलिए करवाई सर्जरी

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, लेवी जेड को सर्जरी कराना काफी ज्‍यादा पसंद है। वे जब अपनी जिंदगी में बोर होने लगते हैं तो उसके बाद किसी न किसी अंग की सर्जरी करा लेते हैं। लेवी खुद बताते हैं कि, जब वे 19 साल के थे, तब से वह सर्जरी करवा रहे हैं। ये सब चीजें वे हैंडसम दिखने के लिए करते थे। 26 साल की उम्र में वे कई बार फिलर्स भी करवा चुके हैं और 15 ब्यूटी ट्रीटमेंट ले चुके हैं। इसमें उन्‍होंने अब तक 52 लाख रुपये से भी अधिक खर्च किए हैं। लेवी ने मुंह से फैट को कम कराने के लिए नाक की सर्जरी कराई थी और फिर होंठों को मोटा करवाने के लिए सर्जरी कराई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited