Inter Caste Marriage Scheme: शादी करने पर मिलेंगे 10 लाख रुपये, देश के इस राज्य में चल रही है सरकारी स्कीम

Rajasthan Inter Caste Marriage Scheme: दो हिस्से में राशि मिलती है। पहले पांच लाख रुपये की राशि लड़का और लड़की दोनों के ज्वाइंट अकाउंट में डाले जाते हैं। ​इस योजना में आवेदन करने के लिए पति-पत्नी दोनों के पास आधार कार्ड और ज्वाइंट बैंक अकाउंट होना चाहिए।

Inter caste Marriage Scheme Rajasthan

Inter caste Marriage Scheme Rajasthan

Rajasthan Inter Caste Marriage Scheme: राजस्थान की सरकार शादी करने के लिए 10 लाख रुपये की राशि देती है। लेकिन इसके पीछे एक शर्त है। शर्त यह है कि अगर आप इंटरकास्ट मैरिज करते हैं तभी इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। राजस्थान की सरकार की तरफ से इंटरकास्ट यानी अंतरजातीय विवाह करने वालों को 10 लाख रुपये की राशि दी जा रही है। सरकार यह राशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान करती है। पहले इस स्कीम में पांच लाख रुपये की राशि मिलती थी, बाद में इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया।

दो हिस्से में मिलती है राशि

इस स्कीम के जरिए सरकार दो हिस्से में राशि प्रदान करती है। पहले पांच लाख रुपये की राशि लड़का और लड़की दोनों के ज्वाइंट अकाउंट में डाले जाते हैं। फिर बाकी की पांच लाख रुपये की राशि फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में जमा कर दी जाती है। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए लड़का या लड़की दोनों में से एक दलित समुदाय से होना चाहिए। इसके अलावा राजस्थान का निवासी भी होना जरूरी है।

सरकार ने तय की है उम्र सीमा

सरकार ने उम्र की सीमा भी तय की है। इस स्कीम का लाभ 35 साल से अधिक उम्र वाले नहीं उठा सकते हैं। साथ ही दोनों की ज्वाइंट इनकम ढाई लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। स्कीम के लिए आवेदन करते समय जाति प्रमाण पत्र भी देना जरूरी होता है।

शादी के कितने दिनों के भीतर करना होता है आवेदन

इस योजना में आवेदन करने के लिए पति-पत्नी दोनों के पास आधार कार्ड और ज्वाइंट बैंक अकाउंट होना चाहिए। शादी के एक महीने के भीतर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना जरूरी है। राजस्थान सरकार की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited