IndusInd Bank New FD Rates: इस प्राइवेट बैंक ने FD पर बढ़ा दिया ब्याज, 180 दिनों की निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न

IndusInd Bank New FD Rates: बदलाव के बाद बैंक आम नागरिकों को एफडी पर 3.50 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। ब्याज दरों में हुए बदलाव के बाद बैंक 181 से 210 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.85 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।

IndusInd Bank new fixed deposit rates

IndusInd Bank new fixed deposit rates

IndusInd Bank New FD Rates: प्राइवेट सेक्टर के बैंक इंडसइंड बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है। बदलाव के बाद बैंक आम नागरिकों को एफडी पर 3.50 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को बैंक 4% से 8.25 फीसदी तक की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। इंडसइंड बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, ये दरें 6 फरवरी 2024 से प्रभावी हैं।

180 दिनों की एफडी पर कितना रिटर्न

बैंक अब 7 दिनों से 30 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। 31 से 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी के लिए बैंक 3.75 फीसदी की दर से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। 46 से 120 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 4.75 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है। 121 और 180 दिनों की FD पर बैंक 5 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।

एक साल की एफडी पर रेट

ब्याज दरों में हुए बदलाव के बाद बैंक 181 से 210 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.85 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक 211 से 269 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.10 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है। इंडसइंड बैंक 270 से 354 दिनों के बीच एफडी पर 6.35 फीसदी की दर से की ब्याज प्रदान करता है। बैंक 355 दिन या 364 दिन की अवधि पर 6.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर करता है।

टैक्स सेवर स्कीम

बैंक अब एक वर्ष से दो वर्ष तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 7.75 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। दो साल से अधिक और 60 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 7.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। 61 महीने से अधिक समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 7 फीसदी की दर से की ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक आम नागरिकों के लिए इंडस टैक्स सेवर स्कीम (5 वर्ष) पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज की पेशकश करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited