यहां पर सबसे पहले मिल जाता है गुम मोबाइल, चोरी होने पर तुरंत लोग करते हैं ये काम
How To Find And Track Lost Mobile: केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर’(CIER) पोर्टल का उपयोग करके खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को बरामद करने के मामले में तेलंगाना का देश में पहला स्थान है। इस पोर्टल की मदद से तेलंगाना में 5,038 मोबाइल फोन बरामद किए गए यानी फोन मिलने की दर 67.98 फीसदी रही।
तेलंगाना टॉप पर
How To Find And Track Lost Mobile: मोबाइल चोरी होना आम बात है। लेकिन गुम हुए मोबाइल को वापस पाना बेहद टेढ़ा काम है। और इसी कारण ज्यादातर लोग मोबाइल चोरी होने के बाद उसकी रिकवरी की उम्मीद छोड़ देते हैं। लेकिन देश का एक राज्य ऐसा है जहां पर गुम हुए मोबाइल की रिकवरी सबसे ज्यादा होती है। दक्षिण का राज्य तेलंगाना इस मामले में देश में अव्वल नंबर पर है। यहां फोन बरामद होने की दर सबसे ज्यादा है, और वह करीब 68 फीसदी है। इसका मतलब यह हुआ है कि खोने वाले 100 मोबाइल में से 68 मोबाइल बरामद हो जाते हैं।
पहले नंबर पर टॉप-3 राज्य कौन
केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर’(CIER) पोर्टल का उपयोग करके खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को बरामद करने के मामले में तेलंगाना का देश में पहला स्थान है। इस पोर्टल की मदद से तेलंगाना में 5,038 मोबाइल फोन बरामद किए गए यानी फोन मिलने की दर 67.98 फीसदी रही। वहीं, 54.20 फीसदी दर के साथ कर्नाटक दूसरे तथा 50.90 फीसदी दर के साथ आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर है।दूरसंचार विभाग (डीओटी) द्वारा विकसित सीईआईआर पोर्टल को मोबाइल के चोरी होने व उसके दुरुपयोग के खतरे को रोकने के लिये इस साल 17 मई को देश भर में आधिकारिक तौर पर शुरू किया गया था।विभाग ने इस साल 19 अप्रैल को तेलंगाना में तथा पिछले साल सितंबर महीने में कर्नाटक में इस पोर्टल को प्रायोगिक आधार पर शुरू किया था। सीईआईआर पोर्टल तेलंगाना के सभी 780 पुलिस थानों में संचालित है। बीते 110 दिन की अवधि में 5,038 खोए/चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनमें से अंतिम 1,000 मोबाइल फोन को 16 दिन में बरामद किया गया और उन्हें शिकायतकर्ताओं को सौंप दिया गया।
ऐसे करें CIER पोर्टल का यूज
टेलिकॉम डिपॉर्टमेंट द्वारा CIER का पोर्टल लांच किया गया है। इस पर गुम हुए मोबाइल के लिए शिकायत दर्ज की सकती है। इसके लिए सबसे पहले https://www.ceir.gov.in/ पर लॉग इन करना होगा। जहां पर गुम हुए मोबाइल के लिए शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके लिए इस लिंक से डायरेक्ट https://www.ceir.gov.in/Fault/CeirPublicTicketRegistration.jsp फोन की डिटेल आदि सबमिट की जा सकती है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस IEMI नंबर और दूसरे डिटेल से फोन को ट्रैक करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
Bima Sakhi Yojana: PM मोदी कल लॉन्च करेंगे ‘बीमा सखी योजना’, इससे महिलाओं का सशक्तिकरण होगा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited