क्या भारतीय अभी भी जा सकते हैं कनाडा? मोदी सरकार की सख्ती के बाद जानें इन जरूरी सवालों के जवाब
सरकार ने ट्रैवल एडवाइजरी में कनाडा जाने की प्लानिंग कर रहे छात्रों और भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने को कहा है। सरकार ने ऑपरेशनल कारणों का हवाला देते हुए गुरुवार को कनाडा के लिए वीजा सर्विस को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया है। दोनों देशों के बीच खटास बढ़ती ही जा रही है।
India Canada Visa, canada visa news,visa services,bls, भारत-कनाडा वीजा,
भारत और कनाडा के बीच बढ़े तनाव के बीच गुरुवार को भारत सरकार ने ऑपरेशनल कारणों का हवाला देते हुए गुरुवार को कनाडा के लिए वीजा सर्विस को
अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल, सोमवार को कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने एक बयान में कहा था कि खालिस्तान टाइगर फोर्स के चीफ हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ था। जस्टिन ट्रूडो के इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। राजनयिक संबंधों में खटास हर रोज बढ़ती ही जा रही है। भारत ने भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है।
एडवाइजरी में सावधानी बरतने की सलाह
सरकार ने ट्रैवल एडवाइजरी में कनाडा जाने की प्लानिंग कर रहे छात्रों और भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने को कहा है। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, उन्हें कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है, जहां भारत विरोधी गतिविधियां बढ़ रही हैं। एडवाइजरी से जुड़े सभी अहम सवालों के जवाब आइए जान लेते हैं।
वीजा से जुड़े सभी जरूरी सवालों के जवाब
सवाल- क्या सभी वीजा सस्पेंड कर दिए गए हैं?
जवाब- हां, कनाडाई लोगों के लिए कोई नया वीजा जारी नहीं किया जाएगा।
सवाल- भारत आने की योजना बना रहे कनाडाई विजिटर का क्या होगा?
जवाब- फिलहाल किसी भी कनाडाई नागरिक को भारत यात्रा के लिए नया वीजा नहीं मिल सकता है। हालांकि, वैलिड वीजा रखने वाले नागरिकों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
सवाल- वीजा सर्विस दोबारा कब शुरू होगी?
जवाब- अगली सूचना तक सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
सवाल- वीजा सर्विस क्यों सस्पेंड कर दी गई है?
जवाब- भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने ऑपरेशनल कारणों का हवाला देते हुए सेवाओं को निलंबित कर दिया है।
सवाल- मौजूदा वीजा का क्या होगा?
जवाब- वैलिड भारतीय वीजा पर यात्रा करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
सवाल- क्या कोई व्यक्ति मौजूदा वीजा पर कनाडा से लौट सकता है?
जवाब- हां, वैलिड वीजा पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।
सवाल- क्या ई-वीजा सर्विस चालू हैं?
जवाब- नहीं, ई-वीजा सर्विस पर भी अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
Bima Sakhi Yojana: PM मोदी कल लॉन्च करेंगे ‘बीमा सखी योजना’, इससे महिलाओं का सशक्तिकरण होगा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited