IRCTC Nepal Package: आईआरसीटीसी के इस सस्ते टूर पैकेज में एक हफ्ते के लिए घूम आएं नेपाल, मिलेगा स्वर्ग जैसा नजारा
IRCTC Nepal Package: आईआरसीटीसी के इस नेपाल टूर पैकेज के तहत 2 रात काठमांडू, 2 रात पोखरा और 1 रात चितवन में रुकेंगे। मील में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल है। अंग्रेजी या हिंदी बोलने वाला टूर गाइड इस टूर पैकेज में मिलेगा।
IRCTC Nepal Package: आईआरसीटीसी के इस सस्ते टूर पैकेज में एक हफ्ते के लिए घूम आएं नेपाल।
IRCTC Nepal Package: भारत का पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) बहुत सुंदर है। देश के कई लोग घूमने (Travel) के लिए नेपाल भी जाते हैं। नेपाल में घूमने के कई सारे ऑप्शंस (Tourist Places in Nepal) हैं। नेपाल की सबसे अच्छी बात ये है कि यहां ना तो पासपोर्ट (Passport)और ना ही वीजा (Visa) चाहिए होता है। अगर आप भी नेपाल घूमने का प्लान (Places to Visit in Nepal) कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक टूर पैकेज (IRCTC Nepal Tour Package) निकाला है, जिसमें आप नेपाल की राजधानी काठमांडू समेत कई सुंदर शहर घूम पाएंगे।
बाली और कुआलालंपुर के लिए आईआरसीटीसी लाया स्पेशल टूर पैकेज, कम पैसे में मिलेगा डबल मजा
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम NEPAL NIRVANA EXCLUSIVE 2AC CHARTER COACH PACKAGE TOUR EX-KOLKATA (EHO033C) है। ये टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन का है। ये टूर पैकेज अगले महीने की 20 तारीख यानी 20 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से शुरू होगा। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आप चितवन नेशनल पार्क, काठमांडू और पोखरा घूम पाएंगे।
ट्रेन और बस का रहेगा ट्रैवलिंग मोड
ट्रैवलिंग मोड ट्रेन और बस का रहेगा। हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा की यात्रा आईआरसीटीसी की विशेष चार्टर्ड 2एसी कोच में होगी। नेपाल में एसी डिलेक्स बस से यात्रा होगी। टूर पैकेज के तहत 2 रात काठमांडू, 2 रात पोखरा और 1 रात चितवन में रुकेंगे। मील में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल है। अंग्रेजी या हिंदी बोलने वाला टूर गाइड इस टूर पैकेज में मिलेगा। साथ ही जीएसटी भी टूर पैकेज की प्राइस में शामिल है।
इस टूर पैकेज की प्राइस की बात करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 43,510 रुपए देने होंगे। वहीं डबल या ट्विन शेयरिंग करने पर 35,600 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग करने पर 34,300 रुपए खर्च करने होंगे। इसके अलावा बच्चे के लिए बेड लेने पर 33,700 रुपए और बिना बेड लेने पर 22,750 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप भी इस टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
विदेश घूमने के सिरदर्द को छोड़ें, 3 कारण आखिर क्यों भारत के भीतर ही करनी चाहिए इस सर्दी में यात्रा
Goa Toursim: क्रिसमस की छुट्टियों में घूमने के लिए आदर्श स्थान क्यों है गोवा?
Within 100 Kms: देहरादून से सिर्फ 3 घंटे दूर है भारत का स्विट्जरलैंड, भांग की चटनी के लिए है फेमस
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने पेश किया 6 दिन का इंटरनेशनल टूर पैकेज, जानिए किराया और डिटेल
Within 100 KMS Gorakhpur: गोरखपुर के पास बसी है जन्नत जैसी जगह, मेहमान नवाजी के लिए फेमस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited