Twitter पर सिर्फ ब्लू नहीं बल्कि होंगे इस रंग के भी टिक, Elon Musk का ऐलान; जानें- किसके लिए होगा कौन सा कलर?

टेस्ला के सीईओ के पिछले महीने 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद सोशल मीडिया मंच में यह नया बदलाव है। यह पेशकश मस्क के सस्पेंडेड (निलंबित) खातों को फिर शुरू करने के ऐलान के एक दिन बाद की गई।

twitter

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर अब सिर्फ नीले रंग का टिक (वेरिफाइड बैज) नहीं होगा। इस माइक्रो ब्लॉगिंग मंच पर आपको तीन अलग-अलग रंग के बैज मिलेंगे। यह ऐलान खुद टि्वटर के नए मालिक एलन मस्क ने किया है।

शुक्रवार (25 नवंबर, 2022) को मस्क ने कहा कि ट्विटर अपनी प्रीमियम सेवा को अगले हफ्ते फिर चालू करने का प्लान बना रहा है। इस सर्विस के तहत सोशल मीडिया मंच पर यूजर्स को अलग-अलग रंगों के ‘टिक्स’ ऑफर किए जाएंगे।

मस्क ने शुक्रवार को कहा कि नई पेशकश के तहत कंपनियों को ‘गोल्ड-टिक’, सरकारी खातों को ‘ग्रे’ और सेवा के लिए भुगतान करने वाले व्यक्ति, चाहे वे कोई हस्ती हों या नहीं, उन्हें ‘ब्लू-टिक’ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह पेशकश शुरू होने से पहले सभी सत्यापित खातों को प्रमाणित किया जाएगा।

टेस्ला के सीईओ के पिछले महीने 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद सोशल मीडिया मंच में यह नया बदलाव है। यह पेशकश मस्क के सस्पेंडेड (निलंबित) खातों को फिर शुरू करने के ऐलान के एक दिन बाद की गई।

ट्विटर ने पहले अपनी इस प्रीमियम सेवा को सस्पेंड कर दिया था। मूल रूप से सरकारी संस्थाओं, निगमों, मशहूर हस्तियों और मंच की ओर से वेरिफाइड पत्रकारों के नाम से फर्जी खातों को रोकने के लिए ‘ब्लू-टिक’ दिया जाता था।

इससे पहले, मस्क ने कहा कि वह सस्पेंड खातों को ‘‘माफी’’ दे रहे हैं। मस्क ने ‘पोल’ के नतीजों के बाद लिखा, ‘‘ लोगों ने अपना फैसला सुना दिया है। अगले सप्ताह से माफी दी जाएगी। लोगों की आवाज, भगवान की आवाज है।’’ हालांकि, ऑनलाइन सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि मस्क के इस फैसले से उत्पीड़न, अभद्र भाषा और गलत सूचना के प्रसार में वृद्धि होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited