Happy Basant Panchami: सोशल मीडिया पर दें बसंत पंचमी 2024 की शुभकामनाएं, भेजें खास मैसेज, शेयर करते नहीं थकेंगे रिश्तेदार
Basant Panchami Special Quotes Message In Hindi: पीले-पीले सरसों के फूल, पीले उड़े पतंग, रंग बरसे पीला और छाए सरसों की उमंग,आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग...बसंत पंचमी की शुभकामनाएं। यह बसंत ऋतु की शुरुआत का प्रतीक है, जो जीवन के सभी पहलुओं में नए जीवन और नई शुरुआत से जुड़ा है।
Basant Panchami Special Quotes Message
Basant Panchami Special Quotes Message In Hindi: आज बसंत पंचमी है। भारत में यह पावन पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार हिंदू महीने माघ में मनाया जाता है, जो ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार जनवरी और फरवरी के बीच आता है। यह बसंत ऋतु की शुरुआत का प्रतीक है, जो जीवन के सभी पहलुओं में नए जीवन और नई शुरुआत से जुड़ा है। बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के रूप में भी जाना जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, इसी दिन भगवान ब्रह्मा ने ब्रह्मांड का निर्माण किया था। यहां हम बसंत पंचमी के लिए खास मैसेज, स्टेटस और शुभकामनाएं संदेश बता रहे हैं।
Basant Panchami Special Quotes Message: ऐसे दें बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
1. या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
2. पीले-पीले सरसों के फूल,
पीले उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाए सरसों की उमंग,
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग।
हैप्पी बसंत पंचमी
3. सरस्वती पूजा का प्यारा त्योहार,
जीवन में लाएगा खुशी अपार।
सरस्वती विराजे आपके घर,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार।
बसंत पंचमी की बधाई!
4. जीवन का यह बसंत,
आप सबको खुशियां दे अनंत।
प्रेम और उत्साह का,
भर दे जीवन में रंग।
हैप्पी बसंत पंचमी 2024
5. वीणा लेकर हाथ में,
मां सरस्वती सदा रहें आपके साथ।
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन,
हैप्पी बसंत पंचमी 2024
6. सहस शील हृदय में भर दे,
जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे।
मां सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दें।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
7. मां सरस्वती सभी को ज्ञान का भंडार दें।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
8. मां सरस्वती आपके घर में अपार खुशियां और प्यार लेकर आएं।
आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी!
9. सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में लाएगा खुशियां अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
आप सभी को बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।
10. मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली।
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
हैप्पी बसंत पंचमी!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
WhatsApp पर आए 5 नए फीचर्स, कॉलिंग-वीडियो कॉलिंग से लेकर AI तक का बदल जाएगा अंदाज
भारत के 95% गांवों में पहुंचा 4G नेटवर्क, 97% के पास मोबाइल
सरकार AI पर लगाएगी लगाम, सुरक्षा के आकलन के लिए बन रहा सिस्टम
6 सालों में भारत के डेटा सेंटर मार्केट में 60 बिलियन डॉलर का निवेश, 3 सालों में हो सकता है 100 के पार
भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरे वाला स्मार्टफोन, सिर्फ इतनी कीमत में हुआ लॉन्च
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited