Madhavan buys Apple iPhone 15: एक्टर माधवन ने खरीदा मेड इन इंडिया आईफोन 15, पोस्ट शेयर कर लिखा- गर्व हो रहा है

Actor Madhavan buys ‘made in India’ Apple iPhone 15: मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल ने हाल ही में भारत में बने आईफोन 15 सीरीज के फोन लॉन्च किए हैं और पहले ही झटके में बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन ने मेड इन इंडिया आईफोन 15 खरीद लिया है।

Madhavan buys Apple iPhone 15

Madhavan buys Apple iPhone 15

Actor Madhavan buys ‘made in India’ Apple iPhone 15: मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल ने हाल ही में भारत में बने आईफोन 15 सीरीज के फोन लॉन्च किए हैं। एप्पल ने इस सीरीज के चार मॉडल लॉन्च किए हैं, जिनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। Apple ने 13 सितंबर को iPhone 15 सीरीज लॉन्च की थी। भारत में Apple iPhone 15 की प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हुई थी। 22 सितंबर से आईफोन 15 स्टोर पर मिलना शुरू हो गया है। पहले ही झटके में बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन ने मेड इन इंडिया आईफोन 15 खरीद लिया है।

एक्टर माधवन ने सोशल मीडिया पर आईफोन 15 खरीदने की खुशी जाहिर की है। माधवन ने आईफोन 15 की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- मिल गया। मेड इन इंडिया iPhone 15 पाकर गर्व और रोमांचित हूं। माधवन के पोस्ट पर उनके फैंस खुशी जाहिर कर रहे हैं। माधवन के पोस्ट पर उनके फैंस कमेंट कर नए फोन की बधाई दे रहे हैं।

iPhone 15 Features

  • डिस्प्ले 6.10 इंच
  • प्रोसेसर एपल A16 बायोनिक
  • फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल
  • रैम 8 जीबी
  • स्टोरेज 128 जीबी
  • ओएस आईओएस 17
  • रिज़ॉल्यूशन 1179x2556 पिक्सल

आज से शुरू हुई Iphone 15 की बिक्री

iPhone 15 सीरीज की आज से ऑफलाइन सेल शुरू हो गई है। यानी आप सीधे इन फोन्स को स्टोर से खरीद सकते हैं। यह फोन दूसरे ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है। HDFC Bank के कार्ड्स से iPhone 15 सीरीज के किसी स्मार्टफोन को खरीदने पर 5000 रुपये तक इंस्टेंट कैशबैक मिल सकता है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स Amazon और Flipkart पर बंपर छूट प्राप्त की जा सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited