Women'S T20 World Cup: पहले ही मैच में श्रीलंका का उलटफेर, मेजबान साउथ अफ्रीका को हराया

Women'S T20 World Cup: महिला टी20 विश्व कप के पहले ही मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका को उलटफेर का सामना करना पड़ा। पहले मैच में श्रीलंका ने 3 रन से जीत दर्ज करते हुए अपने वर्ल्ड कप अभियान की शानदार शुरुआत की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 129 रन बनाए थे।

SRILANKA WOMEN TEAM.

जीत के बाद श्रीलंका की टीम

महिला टी20 विश्व कप का शानदार आगाज हुआ है। पहले ही मैच में श्रीलंका की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम को 3 रन से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने कप्तान अट्टापट्टू की शानदार 68 और विश्मी गुणारत्ने की 35 रन की पारी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। लेकिन श्रीलंका ने इस लो स्कोर को शानदार तरीके से डिफेंड करते हुए मेजबान साउथ अफ्रीका को 126 रन पर रोक दिया।

टॉप ऑर्डर रहा फेल

मेजबान की बल्लेबाजी की बाद करें तो पूरा टॉप ऑर्डर श्रीलंकाई गेंदबाजी के सामने लाचार नजर आया। 130 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को पहला झटका 29 रन के स्कोर पर लगा। उसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते चले गए। मेजबान की तरफ से सर्वाधिक 28 रन की पारी कप्तान सुन लुस ने खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पाया।

आखिरी ओवर का रोमांच

श्रीलंका ने आखिरी ओवर के रोमांच में मेजबान को 3 रन से हरा दिया। आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 13 रन बनाने थे और उसके हाथ में 2 विकेट थे, लेकिन टीम 9 रन ही बना पाई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited