6 फीट 9 इंच का भारतीय गेंदबाज बना चर्चा का विषय, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कराया अभ्यास
Who is Nishanth Saranu, World Cup 2023: विश्व कप 2023 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम हैदराबाद में जब अभ्यास करने उतरी तब सबकी निगाहें सिर्फ एक गेंदबाज पर टिक गईं। ये गेंदबाज हैं हैदराबाद के युवा पेसर निशांत सरानु जिनका कद 6 फीट 9 इंच है। उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अभ्यास कराया और अपनी गेंदों से खूब परेशान भी किया।
निशांत सरनु
World Cup 2023: पाकिस्तान के विश्व कप से पहले गुरुवार को पहले अभ्यास सत्र में आकर्षण का केंद्र हैदराबाद का छह फुट नौ इंच लंबा तेज गेंदबाज निशांत सरनु (Nishanth Saranu) रहा।हैदराबाद की अंडर-19 टीम में शामिल निशांत उन नेट गेंदबाजों में शामिल हैं जो पाकिस्तान टीम को नेट अभ्यास में मदद करेंगे। पाकिस्तान की टीम ने यहां पहुंचने के 12 घंटे बाद ही अपने पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया। पाकिस्तान शुक्रवार को अपने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।
हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी के गेंदबाजी करने के बाद पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल सहित सहयोगी स्टाफ ने निशांत को नेट पर गेंदबाजी करने के लिए बुलाया जो अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार कर रहा था।
संबंधित खबरें
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस को अपना आदर्श मानने वाले निशांत ने कहा ,‘‘मैं अभी 125 से लेकर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता हूं। मोर्ने मोर्कल सर ने मुझे अपनी गति बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या मैं आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स के नेट अभ्यास के लिए उपलब्ध रह सकता हूं।’’ मोर्कल लखनऊ फ्रेंचाइजी के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा भी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट से पहले मैथ्यू हेडेन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को दी अहम सलाह
Aaj ka Toss koun Jeeta: जिंबाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited