विराट कोहली ने एडिलेड में हमेशा मचाया धमाल, इंग्‍लैंड के खिलाफ उनके साथ पहली बार हुआ ऐसा

Virat Kohli dismissed at Adelaide: भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने हमेशा ही एडिलेड ओवल मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्‍लैंड के खिलाफ भी उन्‍होंने अर्धशतक जमाया। मगर विराट कोहली टी20 क्रिकेट में पहली बार एडिलेड के मैदान पर आउट हुए। क्रिस जॉर्डन ने विराट कोहली की पारी पर विराम लगाया था।

विराट कोहली

विराट कोहली

मुख्य बातें
  • विराट कोहली एडिलेड मैदान पर पहली बार हुए आउट
  • विराट कोहली ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 50 रन बनाए
  • विराट कोहली को क्रिस जॉर्डन ने अपना शिकार बनाया

एडिलेड: विराट कोहली (Virat Kohli) का एडिलेड ओवल पर सुनहरे प्रदर्शन पर गुरुवार को पहली बार रोक लगी। विराट कोहली टी20 क्रिकेट में पहली बार एडिलेड के मैदान पर आउट हुए। भारत (India Cricket team) और इंग्‍लैंड (England Cricket team) के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल में क्रिस जॉर्डन ने विराट कोहली को आदिल राशिद के हाथों कैच आउट कराया। बहरहाल, विराट कोहली ने मैच में 40 गेंदों में चार चौके और एक छक्‍के की मदद से 50 रन बनाए।

भारतीय बल्‍लेबाज का एडिलेड से अलग तरह का लगाव रहा है। उन्‍होंन यहां 2016 से तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इन तीन मैचों में कोहली ने 204 की अतुल्‍नीय औसत से 204 रन बनाए, जिसमें दो बार वो नाबाद रहे। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर नाबाद 90 रन रहा और यहां तीनों मैचों में उन्‍होंने अर्धशतक जमाया। गुरुवार को कोहली ने टी20 वर्ल्‍ड कप में शानदार अर्धशतक जमाया। टूर्नामेंट में उनका यह चौथा अर्धशतक रहा।

कोहली ने 40 गेंदों में चार चौके और एक छक्‍के की मदद से 50 रन बनाए। भारत ने विराट कोहली और हार्दिक पांड्या (63) की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड ने मैच को एकतरफा बनाया और 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 170 रन बना लिए। एलेक्‍स हेल्‍स ने 47 गेंदों में चार चौके और सात छक्‍के की मदद से नाबाद 86 रन बनाए, जिसके लिए उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं कप्‍तान जोस बटलर ने 49 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 80 रन बनाए।

विराट कोहली खुद भी एडिलेड ओवल के प्रति अपने विशेष लगाव के बारे में बता चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि एडिलेड में खेलना उन्‍हें पसंद है और यहां उन्‍हें घर जैसा महसूस होता है। कोहली ने कहा था, 'मुझे इस मैदान पर खेलना पसंद है। नेट्स पर अभ्‍यास करना हो या फिर यहां पिच पर आकर खेलना, मुझे घर जैसा महसूस होता है। एमसीजी की पारी मायने रखती है, लेकिन जब मैं यहां आया तो लगा कि मैं एडिलेड के लिए आया हूं और अपनी बल्‍लेबाजी का लुत्‍फ उठाया।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited