Sri Lanka World Cup Squad: वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका को झटका, इस मैच विनर के बिना उतरेगी टीम
Sri Lanka World Cup Squad: 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। श्रीलंका के लिए सबसे बड़ी खबर यह है कि इस स्क्वॉड में उसके मैच विनर स्पिनर वानिंदु हसरंगा का नाम नहीं है।
दसुन शनाका के नेतृत्व में श्रीलंका टीम (साभार- SL Board)
वर्ल्ड कप 2023 के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। इस स्क्वॉड में श्रीलंका के मैच विनर स्पिनर वानिंदु हसरंगा का नाम नहीं है। आईसीसी द्वारा दी गई डेडलाइन के ठीक दो दिन पहले श्रीलंका ने यह घोषणा की। टीम की कमान दसुन शनाका के हाथों में है, जबकि कुसल मेंडिस उप-कप्तान होंगे।
हैमस्ट्रींग इंजरी के कारण वानिंदु हसरंगा पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं जो श्रीलंका के लिए वर्ल्ड कप से पहले एक ऐसा झटका है, जिसकी भरपाई करना लगभग नामूमकीन है। हसरंगा को श्रीलंका प्रीमियर लीग के दौरान चोट लगी थी। वह उस लीग में सर्वाधिक रन 279 रन बनाए थे, जबकि 19 विकेट भी चटकाए थे। चोट के कारण हसरंगा एशिया कप भी नहीं खेल पाए थे।
हसरंगा के अलावा तेज गेंदबाज दुश्मंता चमीरा भी पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण वापसी नहीं कर पाए हैं। इस बीच अच्छी खबर यह है कि दिलशान मदुशंका और लाहिरु कुमारा ने वापसी कर ली है। हसरंगा और दुश्मंता चमीरा के न होने के बावजूद भी टीम संतुलित नजर आ रही है।
श्रीलंका वर्ल्ड कप स्क्वॉड (Sri Lanka Squad)
दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेलालेग, कासुन राजिथा, मथीशा पाथिराना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।
रिजर्व खिलाड़ी- चमिका करुणारत्ने
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
Year Ender 2024: आईपीएल 2024 में टूटे रनों के सारे रिकॉर्ड, गुरु गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर ने 10 साल बाद जीता खिताब
WI vs BAN 3rd ODI LIVE Streaming: जानिए कब कहां और कितनी बजे से देख सकेंगे वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
Year Ender 2024: भारत ने 17 साल बाद जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, रोहित-कोहली के संन्यास से मायूस हुए फैंस
ZIM vs AFG 1st T20 Live Cricket Score Streaming: कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
WI vs BAN 2nd ODI Highlights: जेडन सील्स ने गेंद से बरपाया कहर, वेस्टइंडीज ने 10 साल बाद बांग्लादेश के खिलाफ जीती सीरीज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited