शोएब मलिक को चीयर करने पहुंची सना हो गई ट्रोल- लगे सानिया-सानिया के नारे, वायरल हुआ वीडियो

Sana Javed Video: पीएसएल के एक मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ फैंस सना जावेद को सानिया मिर्जा के नाम से ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो में सना को गुस्से में देखा जा सकता है।

Sana Javed

सना जावेद (साभार-Screengrab)

पाकिस्तान सुपर लीग शुरू हो चुका है। 17 फरवरी से 24 मार्च के बीच चलने वाले इस टी20 लीग में पाकिस्तान सहित दुनिया के जाने-पहचाने नाम खेल रहे हैं। इस लोकप्रिय टी20 लीग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक भी खेल रहे हैं। मलिक पीएसएल के पहले मैच में बल्लेबाजी करने उतरे थे। इस दौरान उन्हें सपोर्ट करने उनकी नई नवेली दुल्हन सना जावेद पहुंची थी, लेकिन स्टेडियम में वह उस वक्त फैंस के निशाने पर आ गईं जब उन्हें अनचाहे स्लोगन का सामना करना पड़ा।

सना के सामने लगे सानिया मिर्जा के नारे

शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जब स्टेज से उतरकर जा रही थी, तभी स्टेडियम में बैठे कुछ लोगों द्वारा उन्हें सानिया-सानिया के नारे सुनने पड़े। ये सुनकर सना थोड़ी असहज दिखी। वीडियो में दावा किया गया है कि यह पीएसएल मैच का वीडियो है जिसमें मुल्तान सुल्तान और कराची किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था।

मलिक ने खेली विस्फोटक पारी

इस मुकाबले में मलिक ने कराची किंग्स से खेलते हुए विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 35 गेंद में 53 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। इस विस्फोटक पारी के बावजूद उनकी टीम हार गई। कराची किंग्स को इस मुकाबले में 55 रन से हार का सामना करना पड़ा।

शोएब ने हाल ही में की है सना से शादी शोएब मलिक ने हाल ही में भारत की जानी-मानी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से तालाक के बाद सना जावेद से निकाह किया था। सना, मलिक की तीसरी पत्नी हैं। वह पेशे से एक मॉडल है जिनके साथ उनके अफेयर की चर्चा सालों से चल रही थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited