आग उगल रहा है रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला, फिर जड़ा तूफानी शतक

रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में कहर परपा रहा है। मौजूदा सीजन में वो 552 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।

Ruturaj-Gaikwad

रुतुराज गायकवाड़( स्क्रीन ग्रैब BCCI)

अहमदाबाद: विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला आग उगल रहा है। सोमवार को उत्तर प्रदेश के खिलाफ नाबाद 220* रन की पारी खेलने के बाद रुतुराज ने बुधवार को असम के गेंदबाजों के भी छक्के छुड़ाते हुए 126 गेंद में 168 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 50 ओवर में 7 विकेट पर 350 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की टीम का शुरुआत अच्छी नहीं रही। राहुल त्रिपाठी 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन रुतुराज अपने यूपी के खिलाफ पारी वाले रंग में नजर आए। उन्होंने पहले सत्यजीत बाचव साथ 68 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने तीसरे विकेट के लिए अंकित बवाने के साथ 207 रन की साझेदारी करके टीम को 302 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

गायकवाड़ ने जड़े 18 चौके 6 छक्के रुतुराज 302 के स्कोर पर रेयान पराग की गेंद पर साहिल जैन के हाथों लपके गए। उन्होंने 126 गेंद में 168 रन बनाए। इस पारी के दौरान रुतुराज ने 18 चौके और 6 छक्के जड़े। असम के खिलाफ पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 133. 33 का रहा।

552 के औसत से बना रहे हैं रन मौजूदा सीजन रुतुराज के लिए बतौर बल्लेबाज बेहद शानदार रहा है। अबतक केले चार मैच में वो तीन शतक जड़ चुके हैं। रेलवे के खिलाफ उन्होंने 123 गेंद में नाबाद 124, बंगाल के खिलाफ 42 गेंद नें 40, यूपी के खिलाफ149 गेंद में नाबाद 220 और असम के खिलाफ 126 गेंद में 168 रन की पारी खेली। विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में रुतुराज अबतक खेले 4 मैच की चार पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 440 गेंदों में 552 रन 125.45 के स्ट्राइक रेट और 552 के औसत से रन बना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और एक दोहरा शतक जड़ा है।

पिछले सीजन में भी मचाया था धमालसाल 2021 में भी रुतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार रहा था। उन्होंने पांच मैच में 168 (132), 21(18), 124(129), 154*(143), 136(112) रन की पारियां खेलीं थीं और कुल 603 रन 150.75 के औसत और 534 गेंदों का सामना करते हुए 109.23 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited