Ind vs Aus: पैट कमिंस ने माना मैच में आगे होकर भी हार गई ऑस्ट्रेलिया, चूक जो पड़ी टीम पर भारी
Ind vs Aus: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 3 दिन में भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरे पर अब तक ऑस्ट्रेलिया टीम का वह आक्रामक अंदाज और फाइट बैक नहीं दिखा है, जिसके लिए टीम जानी जाती है। दिल्ली टेस्ट में तो एक सेशन में ही पूरी टीम आउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Border Gavaskar Trophy)
दिल्ली में तीन दिन के भीतर टेस्ट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने माना कि दो दिन तक मैच में आगे रही ऑस्ट्रेलिया ने खेल के तीसरे दिन आत्मसमर्पण कर दिया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार यह दूसरा मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय स्पिन अटैक के सामने 3 दिन में ही हथियार डाल दिए। नतीजा भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का ऑस्ट्रेलिया के 19 साल का इंतजार और भी लंबा हो गया है। अब तक हुए दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया द्वारा हुए चूक की बात करें तो स्पिन अटैक का तोड़ न निकाला पाना उसके लिए सबसे बड़ी बाधा बनी है।
चार पारियों में 31 विकेट स्पिनरों के नामदिल्ली और नागपुर टेस्ट मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने 32 विकेट भारतीय स्पिनरों को दिए हैं। इसमें से रवींद्र जडेजा ने 17, रविचंद्रन अश्विन ने 14 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट झटके हैं। दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन तो इन दोनों गेंदबाजों ने महज 52 रन के भीतर ऑस्ट्रेलिया को 9 झटके दिए, जिसका नतीजा मैच में आगे ऑस्ट्रेलिया टीम तीसरे दिन ही हार गई।
तेज गेंदबाजी पर भरोसा कमभारत के इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी ताकत भूल गई है। तेज गेंदबाजों को हमेशा तरजीह देने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम पहले टेस्ट में दो और दूसरे टेस्ट में केवल 1 तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है। ऑस्ट्रेलिया को यह बात पता होनी चाहिए कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजी ज्यादा बड़ी चुनौती नहीं है।
स्वीप शॉट बना ऑस्ट्रेलिया के लिए कालऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे पर आने से पहले भारतीय स्पिन अटैक के सामने खास तैयारी की थी। रविंचंद्रन अश्विन का तोड़ निकालने के लिए तो उन्होंने महेश पीठिया की गेंद पर ट्रेनिंग कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज फेल रहे। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लगातार स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट खेलते रहे और विकेट गंवाते चले गए, जबकि टीम इंडिया ने चेतेश्वर पुजारा की गलती से सबक लेते हुए ऐसा नहीं किया।
टॉप थ्री पूरी तरह से फेल इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा है। टीम के सबसे भरोसेमंद और अनुभवी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। स्टीव स्मिथ 2 मैच में 71, जबकि डेविड वॉर्नर ने 2 मैच की 3 इनिंग में केवल 26 रन बनाए हैं। मार्नस लाबुशेन 119 और उस्मान ख्वाजा के खाते में 93 रन हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited