क्या करूं लड़ाई कर लूं टीम इंडिया के खिलाड़ियो से, बोले-हारिस रउफ, फिटनेस को लेकर भी दिया अपडेट

IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत रवाना होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने पत्रकारों के सवाल का बेबाकी से जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने भारत-पाकिस्तान मुकाबले में कम हो रही आक्रमता पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। एशिया कप के दौरान रउफ चोटिल हो गए थे।

हारिस रउफ, तेज गेंदबाज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (साभार-AP)

मुख्य बातें
  1. भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मुकाबला
  2. हारिस रउफ ने दी भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर प्रतिक्रिया
  3. अपनी फिटनेस को लेकर दिया अपडेट

भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेला जाएगा। ऐसे में सभी टीमों के भारत पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। कुछ टीम पहुंच चुकी हैं और बाकी एक दिन के भीतर पहुंच जाएंगी। इस बीच पाकिस्तान टीम भी वर्ल्ड कप के लिए भारत रवाना होने से पहले मीडिया से मुखातिब हो रहे थे। इस दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने पत्रकारों के हर सवाल का जवाब बेबाकी से दिया।

एशिया कप में हारिस रउफ और नसीम शाह चोटिल हो गए थे, जिसका खामियाजा पाकिस्तान टीम को भुगतना पड़ा और उसे भारत और श्रीलंका से हार झेलनी पड़ी। नतीजा टीम सुपर फोर राउंड में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई और हारकर बाहर हो गई।

क्या करूं लड़ाई कर लूं...

इस दौरान जब उनसे गेंदबाजों के आक्रमता में आई कमी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अपने जवाब से सबको चौंका दिया। दरअसल एक पत्रकार ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर उनसे सवाल किया कि पहले की तुलना में अब टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान के गेंदबाजों की आक्रमता कम हुई है। इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि क्या करूं लड़ाई कर लूं। क्रिकेट है जंग नहीं और जहां तक आक्रमकता की बात है वो अब भी है।

अपनी फिटनेस पर भी दिया अपडेट

एशिया कप में चोटिल होने वाले हारिस रउफ ने वर्ल्ड कप से पहले अपनी फिटनेस को लेकर भी अपडेट दिया। उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि वह पूरी तरह से फिट हैं। नसीम शाह की अनुपस्थिति में गेंदबाजी लाइनअप को लेकर उन्होंने कहा कि टीम जैसा कहेगी वह करेंगे। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियन में खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited