Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, इस धुरंधर खिलाड़ी की कप्तानी में उतरेगी टीम

Pakistan team announced for Asia Cup 2023: पाकिस्तान और श्रीलंका के संयुक्त मेजबानी में 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने इस धुरंधर खिलाड़ी पर भरोसा जताया।

Pakistani Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Pakistan Cricket Twitter)

Pakistan team announced for Asia Cup 2023: एशिया कप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। पाकिस्तान और श्रीलंका के संयुक्त मेजबानी में एशिया कप 2023 का आयोजन होना है। इसकी शुरुआत 30 अगस्त से होगी, जो 17 सितंबर तक चलेगा। इसको लेकर बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने एक बार फिर बाबर आजम पर भरोसा जताया है। एशिया कप में उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की टीम उतरेगी।

ओपनिंग मैच में इन टीमों के बीच भिड़ंत

एशिया कप का ओपनिंग मैच मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला 30 अगस्त को खेला जाएगा। इस मुकाबले में पाकिस्तान का सामना नेपाल से होगी। यह मुकाबला दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। इसके बाद लीग का दूसरा मुकाबला 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंदी भारत से होगा। यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडर के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भी दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।

इन टीमों के बीच खेले जाएंगे मैच एशिया कप में कुल छह टीमें उतरेंगी। इसमें मेजबान पाकिस्तान, श्रीलंका के अलावा भारत, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीम उतरेगी। हर टीम को लीग मुकाबले के दौरान अपने ग्रुप की टीमों से दो-दो मुकाबले खेलने होंगे। इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप की दो टीमें सुपर फॉर में पहुंच जाएंगी।

भारत-पाकिस्तान की टीम ग्रुप-ए में

एशिया कप में उतरने वाली छह टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्ता और नेपाल की टीम है, जबकि ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम है। पूरे टूर्नामेंट में छह टीमों के बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे।

एशिया कप के लिए के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम उल हक, मोहम्मद हारिस(विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली आगा, सउद शकील. शादाब खान(उपकप्तान), शाहीन अफरीदी, तैय्यब ताहिर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited