क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बांग्लादेश का कप्तान बना यह खिलाड़ी
Najmul Hossain Shanto: बांग्लादेश क्रिकेट ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए नया कप्तान नियुक्त कर दिया। बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंंतो को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। खास बात यह है कि जब टीम स्पिलिट कप्तानी की ओर बढ़ रही है ऐसे में बांग्लादेश का यह फैसला चौंकाने वाला है
नजमुल हसन शंतो (साभार-Icc)
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंतो को एक साल के कार्यकाल के लिए तीनों प्रारूप में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया है। शंतो अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की जगह लेंगे जो आंख में समस्या के कारण क्रिकेट से दूर हैं और उनकी वापसी को लेकर कोई समय निश्चित नहीं है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने बोर्ड की बैठक के बाद कहा,‘‘हमने कप्तानी को लेकर लंबी चर्चा की और इसके बाद नजमुल हुसैन शंतो को एक साल के लिए तीनों प्रारूप का कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया।’’
पहले भी कर चुके हैं कप्तानी यह पहली बार नहीं होगा जब वह अपनी टीम की कमान संभालेंगे। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ होम और अवे सीरीज में वह अपनी टीम की कमान सभाल चुके हैं। जिसके बाद तय था कि वह शाकिब को दोबारा कप्तानी सौंप देंगे। लेकिन वापसी में देरी के कारण उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। शाकिब ने वर्ल्ड कप के दौरान आंख में समस्या की शिकायत की थी जिसका सिंगापुर में वह ईलाज करवा रहे हैं। इसी समस्या के कारण वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी कई मैच नहीं खेल पाए थे।
इस साल बांग्लादेश का शेड्यूल बांग्लादेश की टीम इस साल 14 टेस्ट, नौ वनडे और 21 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी, जिसमें अमेरिका और वेस्ट इंडीज में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है जो टीम के लिए बेहद अहम है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान गाजी अशरफ हुसैन को नया मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया। बांग्लादेश मार्च और अप्रैल में अपनी अगली सीरीज में तीन वनडे, तीन T20I और दो टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंका की मेजबानी करेगा।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test Day 2: हेड और स्मिथ को आउट कर बुमराह ने दिलाई राहत, AUS का स्कोर-330/6
WPL 2025 Auction Full List: महिला प्रीमियर लीग से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट, जानिए किस खिलाड़ी का कितना है बेस प्राइज
IND vs AUS: 10 गेंद ने करा दिया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का करोड़ों का नुकसान, मजेदार है कारण
PAK vs SA 1st ODI LIVE Streaming: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक और रोमांचक मुकाबला, मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां देखें
WPL 2025 Auction LIVE Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से होगा WPL 2025 का ऑक्शन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited