WC 2023: छोटे से गांव से वर्ल्ड कप टीम तक का सफर, आज भी देखता है धोनी के वीडियो
Ishan Kishan inspirational journey, WC 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसमें ईशान किशन का नाम भी शामिल किया गया। उनका सफर काफी संघर्ष भरा रहा है लेकिन आखिरकार उन्होंने विश्व कप टीम में पहली बार जगह बना ली। एक छोटे से गांव से यहां तक का सफर और धोनी से खास कनेक्शन, उनके दोस्त की जुबानी जानिए खास बातें।
ईशान किशन और एम एस धोनी (Ishan Kishan/Instagram)
विकेट के आगे और विकेट के पीछे अपने शानदार प्रदर्शन से एक छोटे से गांव के रहने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) भारत के भरोसेमंद विकेटकीपर के रूप में उभरे हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज किशन एक से लेकर पांचवें नंबर तक किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और विकेटकीपर के रूप में हमेशा अपनी जीवंत उपस्थिति दर्ज कराते हैं। यही वजह है कि वह विश्व कप के लिए केएल राहुल के बाद दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टीम में शामिल हैं।
किशन की यहां तक पहुंचने की यात्रा हालांकि आसान नहीं रही। वह क्रिकेट में बेहतर सुविधाएं हासिल करने के लिए पटना छोड़कर रांची में बस गए थे। झारखंड के तेज गेंदबाज और किशन के दोस्त मोनू कुमार ने कहा,‘‘ वह शुरू से ही ‘फाइटर’ रहा है तथा क्रिकेट में करियर बनाने को लेकर उसकी राय स्पष्ट थी। वह जहां अभ्यास करता था वह क्षेत्र महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के घर से बेहद करीब था और वह हमेशा माही भाई के नक्शे कदम पर चलना चाहता है तथा हमेशा उनके वीडियो देखता है।’’
संबंधित खबरें
उन्होंने कहा,‘‘ सौभाग्य से 2013 में जेएससीए स्टेडियम तैयार हो गया जिससे उसे अपने खेल को बेहतर बनाने में मदद मिली।’’ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में 2018 से किशन के साथ काम करने वाले पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे ने भी झारखंड के खिलाड़ी की प्रशंसा की।
मौरे ने पीटीआई से कहा,‘‘मैं विकेटकीपरों के शिविर के लिए एनसीए में था और उस बैच में किशन और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी शामिल थे। किशन बेहद फुर्तीला खिलाड़ी है और उस उम्र में भी उसकी विकेटकीपिंग शानदार थी।’’ मौरे ने कहा कि उन्होंने किशन के खेल में कोई खास बदलाव नहीं किए और केवल कुछ सुधार ही किए।
उन्होंने कहा,‘‘ वह एक नैसर्गिक खिलाड़ी था। मैंने उसे विकेटकीपर के रूप में उसकी सिर की स्थिति और बैठने की स्थिति के बारे में बताया। इसके अलावा हमने गेंद पकड़ने की स्थिति पर भी कुछ काम किया। जब मैं मुंबई इंडियन से जुड़ा तो तब भी हमने कुछ चीजों पर काम किया था। वह हमेशा कुछ नई चीज सीखने के लिए तत्पर रहता है।’’
किशन को वनडे में अमूमन शीर्ष क्रम में खेलने का मौका मिलता रहा लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में जब उन्हें पांचवें नंबर पर उतारा गया तो उन्होंने विषम परिस्थितियों में 82 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें विश्वकप के दौरान केएल राहुल पर प्राथमिकता देने के लिए कहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, टीम में हुए दो बड़े बदलाव
Aaj ka Toss koun Jeeta IND vs AUS 3rd Test: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
PAK vs SA: बैटिंग पोजिशन बदलते ही पाकिस्तानी बल्लेबाज का गरजा बल्ला, लेकिन शतक से सिर्फ दो रन रह गए दूर
IND vs AUS 3rd Test Dream11 Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
Aaj ka Toss koun Jeeta: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited