KL Rahul: राजकोट टेस्ट से बाहर हुए केएल राहुल, इस बल्लेबाज को मिली जगह

KL Rahul: तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल तीसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह तीसरे टेस्ट से पहले फिट नहीं हो पाए जिसके कारण उन्हें शामिल किया जा सकता है।

KL Rahul, India vs England test

केएल राहुल (साभार-ICC)

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल चोट के कारण विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल राजकोट टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर कर्नाटक के एक अन्य खिलाड़ी देवदत्त पड्डिकल को शामिल किया गया है। इससे पहले जब तीसरे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया गया था तो राहुल और रवींद्र जडेजा को लेकर कहा गया था कि उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा। राहुल को लेकर बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि वह 90 प्रतिशत मैच फिट थे। इसलिए उनकी फिटनेस अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में है। अब वह रिकवरी की प्रक्रिया एनसीए बेंगलुरु में जारी रखेंगे और पूरी तरह से फिट होने के बाद ही चौथे और 5वें टेस्ट मैच के लिए टीम से जुड़ेंगे।

दूसरे टेस्ट का भी हिस्सा नहीं थे राहुल

राहुल विशाखापट्टनम टेस्ट में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने हैदराबाद टेस्ट मैच के दौरान दर्द की शिकायत की थी। राहुल का न खेलना टीम की बल्लेबाजी लाइनअप के लिए झटका है। पहले ही विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बाहर निकल चुके हैं।

शानदार फॉर्म में हैं पड्डिकल

केएल राहुल को रिप्लेस करने वाले कर्नाटक के बाएं हाथ के गेंदबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में गजब की बल्लेबाजी की है। पड्डिकल ने रणजी ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में पंजाब के खिलाफ 193 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने गोवा के खिलाफ 103 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा भारत ए के लिए खेलते हुए उन्होंने 105, 65 और 21 रन की पारी खेली।

तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का अपडेटेड स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा(फिटनेस क्लीयर होने पर) , अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप, देवदत्त पडिक्कल।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited