रांची टेस्ट की पिच पर भारतीय गेंदबाजी कोच ने जताई हैरान, बोले उम्मीद नहीं थी

India vs England: रांची टेस्ट के दूसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। भारतीय टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना लिए हैं। जिस तरह से पिच खेली उसको देखते हुए कोच ने हैरानी जताई है।

India vs England

भारत बनाम इंग्लैंड (साभार-BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा

भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने शुक्रवार को कहा था कि जेएसीए खेल मैदान की पिच 'रैंक टर्नर' नहीं थी, लेकिन उन्होंने दूसरे दिन से ही इसके तीसरे आक्रमण होने की उम्मीद नहीं की थी। इंग्लैंड की ओर से इंग्लैंड के स्पिनर शोब बशीर ने अपने दूसरे ही टेस्ट में 84 रन विकेट झटके। म्हाम्ब्रे ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ''यहां हम पहले जो मैच खेलते हैं, उन्हें देखते हुए जैसे ही खेल आगे बढ़ता है, उसकी विकेट धीमी हो जाती है। ''

उन्होंने कहा, ''इसकी प्रकृति के खाते से यह धीमा हो जाता है।'' हमें इसकी उम्मीद थी लेकिन सच कहूं तो हमने ये नहीं सोचा था कि ये दूसरे दिन से ही इतना धीमा हो जाएगा। इस तरह के अलग तरह के उछाल की उम्मीद नहीं थी। '' म्हाम्ब्रे ने कहा, ''मैं अभी इसे 'रैंक टर्नर' नहीं हूं, क्योंकि यह फिल्म में नामांकित है, जो कि छोटा सा किरदार है। मुझे नहीं लगता कि इतनी बड़ी गेंद का तेजी से घूमना मुश्किल था। ''

कोच ने कहा कि टीम प्रबंधन की पिच तैयार करने में कोई भूमिका नहीं थी क्योंकि यह स्थानीय संघ के अधिकार क्षेत्र में आता है।

उन्होंने कहा, ''पहले तो हमारी साइट पर कोई रोक नहीं होती. यहां जिस तरह की कहानी होती है, ये हमेशा ऐसा ही रहता है, कभी 'रैंक टर्नर' भी नहीं होता। यह पिच की प्रकृति है।'' म्हाम्ब्रे ने कहा, ''हमारी टीम ने कोई विशेष निर्देश नहीं दिया था कि हम 'रैंक टर्नर' पर खेलें। निश्चित रूप से यहां की मिट्टी राजकोट से अलग है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited