India vs Australia U19 Head to Head: फाइनल मुकाबले से पहले जान लें कैसा है भारत और ऑस्टेलिया का रिकॉर्ड

India vs Australia u19 Head to Head: अंडर-19 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी है।

India vs Australia U19 Head to Head: फाइनल मुकाबले से पहले जान लें कैसा है भारत और ऑस्टेलिया का रिकॉर्ड

Ind vs aus u19 head to head in hindi: अंडर-19 वर्ल्ड कप का रोमांच अब अंतिम मोड़ पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला रविवार यानी 11 फवरी 2024 को खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमें अंडर-19 वर्ल्ड कप के तीसरी बार फाइनल में आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के आंकड़ों पर नजर डालते हैं और जानने कि कोशिश करते हैं कि आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी है।

India Vs Australia U19 Final Live Score Streaming Online

तीसरी बार आमने-सामने होंगी टीमें

बेनोनी के विलोमूर पार्क में होने वाले खिताबी मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में दोनों टीमें तीसरी बार आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले से पहले भारत का ऑस्ट्रेलिया का पहली बार 2012 में भिड़ंत हुई थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद दूसरी बार 2018 के खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था। इस मुकाबले में भी टीम इंडिया को 8 विकेट से जीत मिली थी और खिताब अपने नाम करने में सफल रही थी।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में ट्रॉफी जीतने वाली टीमें

टीम ट्रॉफी
भारत 5
ऑस्ट्रेलिया 3
पाकिस्तान 2
बांग्लादेश 1
दक्षिण अफ्रीका 1
वेस्टइंडीज 1
इंग्लैंड 1
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

अंडर-19 वनडे में भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पलड़ा काफी मजबूत है। 1985 से अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 37 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें टीम इंडिया को 23 मैचों में जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 14 मैचों में सफलता मिली है। दोनों टीमों के बीच हाईएस्ट स्कोर 371 रन है, जबकि सबसे छोटा स्केरी 130 रन है।

9 बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सबसे सफल टीम है। टीम ने कुल 9 बार टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई, जिसमें टीम इंडिया को 5 बार जीत मिली, जबकि 4 बार हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया 2000 में पहली बार फाइनल में पहुंची थी। इसके बाद 2006, 2008, 2012, 2016, 2018, 2020 और 2022 में फाइनल में पहुंची थी। इसमें 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में चैम्पियन बनी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited