Badminton Asian Mixed Team Championship : चीन की दीवार नहीं तोड़ पाया भारत, ब्रॉन्ज से करना पड़ा संतोष

Badminton Asian Mixed Team Championship : भारत को बैडमिंटन एशियन मिक्स्ड टीम चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत को चीन ने नजदीकी मुकाबले में 2-3 से मात दी।

pv sindhu

पीवी सिंधु। फोटो-साई मीडिया के ट्विटर से

तस्वीर साभार : भाषा

दुबई। भारत को बैडमिंटन एशियन मिक्स्ड टीम चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में चीन से रोमांचक मुकाबले में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन देश को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में यह भारत का पहला मेडल है। शनिवार को सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को ब्रॉन्ज मेडल मिलता है।

भारतीय खिलाड़ियों ने प्रतिद्वंद्वियों को दी कड़ी चुनौती भारत की युगल टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती देकर जीत हासिल की। एचएस प्रणय को शुरुआती पुरूष सिंगल्स मैच में महज 45 मिनट में लेई लान जि से 13-21, 15-21 से और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधू को महिला सिंगल्स में एक घंटे 10 मिनट में गाओ फांग जि से हार का सामना करना पड़ा। इससे भारतीय टीम 0-2 से पीछे थी। लेकिन मिक्स्ड टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।

निर्णायक मुकाबले में भारत को मिली हार ध्रुव कपिला और चिराग शेट्टी की पुरुष मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने जिन टिंग और झोऊ हाओ डोंग को 21-19,21-19 से मात दी। इसी तरह महिला मिक्स्ड डबल्स जोड़ी में तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने लियू शेंग शु और टान निंग की जोड़ी को 21-18 13-21 21-19 से हराकर स्कोर 2-2 किया। फिर सभी की निगाहें ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी पर लगी थी, लेकिन जियांग झेन बांग और वेई या जिन निर्णायक मैच में मजबूत साबित हुए और उन्होंने इसे महज 34 मिनट में 21-17 21-13 से जीत लिया। भारत ने शुक्रवार को पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए हांगकांग को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर टूर्नामेंट में पहला मेडल सुनिश्चित किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited