भारत और वेस्टइंडीज आज इस प्लेइंग-11 के साथ उतरी हैं मैदान में
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज आज हो गया है। आइए यहां जानते हैं कि पहले वनडे मुकाबले में कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11।
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-0 के अंतर से जीत हासिल की। टीम इंडिया अब तीन मैच की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम के साथ ब्रिजटाउन में दो-दो हाथ करने को तैयार है।वेस्टइंडीज की बेजान पिचों पर भारतीय क्रिकेट टीम अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी।
भारतीय टीम विश्व कप से पहले जो भी मैच खेलेगी वो विश्व कप 2023 की टीम के अंतिम चयन की ओर एक-एक कदम जैसा होगा। जो खिलाड़ी अंतिम दौर तक टीम में बने रहेंगे उन्हें ही आगामी आईसीसी वनडे विश्व कप में भारत का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा।
प्लेइंग-11 का चयन टीम इंडिया के लिए है मुश्किल
भारतीय टीम इन दिनों तीन ऑलराउंडर के साथ वनडे में मैदान में उतरना शुरू किया है। टीम में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल तीनों नजर आते हैं। पिच के मिजाज से अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को टीम में जगह मिलती है। ब्रिजटाउट में भी मुकाबले के ठीक पहले कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ टीम के कॉम्बिनेशन पर अंतिम फैसला करेंगे। समस्या ईशान किशन और संजू सैमसन में से किसी एक को टीम में चुनने की भी होगी। हालांकि दोहरा शतक जड़ चुके ईशान को वरीयता मिल सकती है। तीसरे तेज गेंदबाजों के चयन के लिए भी टीम मैनेजमेंट को माथा पच्ची करनी पड़ेगी। मोहम्मद सिराज तो टीम में होंगे। उमरान मलिक पर बेजान पिच पर रोहित भरोसा जता सकते हैं।
नए कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगा वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम में लंबे समय के बाद शिमरॉन हेटमायर और ओशेन थॉमस की वापसी हुई है। गुणाकेश मोती, यानिक करियाह और जेडन सील्स भी चोट से उबरकर वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जेसन होल्डर, निकोलस पूरन और कीमो पॉल सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम एक नए नई टीम और नए कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरेगी। ये उनके लिए वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने के बाद एक नए युग की शुरुआत की तरह होगा।
भारत की प्लेइंग-11: भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक,मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11:
साई होप, काइल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, एलिक एथानाजे, शिमरॉन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक करियाह, डोमिनिक ड्रेक्स, जेडन सील्स, गुणाकेश मोती।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
SMAT 2024-25: मुंबई ने मध्यप्रदेश को रौंदकर दूसरी बार किया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा, रजत पाटीदार की कप्तानी पारी पर फिरा पानी
गाबा टेस्ट में संघर्षपूर्ण शतक जड़ने के बाद स्टीव स्मिथ ने की आकाशदीप की तारीफ
WPL Auction 2025: खत्म हुई डब्लूपीएल के तीसरे सीजन की नीलामी, ऐसा है पांचों टीमों का दल
WPL 2025 Auction: कौन हैं 19 गुनी कीमत पर नीलाम होने वाली मुंबईया गर्ल ? पिछले सीजन रही थीं ओनसोल्ड
WPL 2025 Auction: कौन हैं 16 साल की जी कमलिनी, जिन्हें मुंबई इंडियन्स ने 10 गुनी कीमत पर किया अपनी टीम में शामिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited