ICC Ranking in Hindi: रैंकिंग में चमके रांची टेस्ट के हीरो, यशस्वी ने लगाई बड़ी छलांग
ICC Test Rankings: आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारत के युवा खिलाड़ियों की रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। खासतौर से यशस्वी जायसवाल ने इसमें लंबी छलांग लगाई है। गिल और जुरेल को भी फायदा हुआ है।
गिल, कुलदीप और सरफराज (साभार-BCCI)
ICC Test Rankings Latest Updates: रांची टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल को आईसीसी की ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ है। जबकि केन विलियमसन रैंकिंग के टॉप पर काबिज हैं। रांची टेस्ट में भारत के खिलाफ शतक लगाने वाले जो रूट को भी रैंकिंग में 2 स्थान का फायदा हुआ है और अब वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं।
गिल, जायसवाल और जुरेल की ICC रैंकिंग
इन तीन भारतीय बल्लेबाजों को भी अच्छी बल्लेबाजी का ईनाम मिला है। जायसवाल ने 3 स्थान की छलांग लगाकर 12वें पोजिशन पर जगह बना ली है जबकि गिल को 4 स्थान का फायदा हुआ है और अब वह 31वें पोजिशन पर पहुंच गए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने दोनों पारी में अच्छी बल्लेबाजी की। जुरेल 31 स्थान की छलांग लगाकर 69वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने रांची टेस्ट की पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में 39 रन बनाए थे।
इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्राउली ने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली। 10 स्थान की छलांग लगाकर वह 17वें पोजिशन पर हैं। उन्होंने पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में 60 रन की पारी खेली। इसके अलावा उनके साथी खिलाड़ी जो रूट को भी फायदा हुआ है। ऑलराउंडर की रैंकिंग में वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
आईसीसी ताजा रैंकिंग(ICC Latest Ranking): गेंदबाजी में टॉप पर बुमराह
गेंदबाजी की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह टॉप पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन और तीसरे नंबर पर कगिसो रबाडा हैं। ऑलराउंडर की रैंकिंग में भी रवींद्र जडेजा नंबर वन की कुर्सी पर हैं। दूसरे नंबर पर अश्विन हैं और 5वें नंबर पर अक्षर पटेल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
Under-19 Womens Asia Cup: अंडर-19 महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी को मिला मौका
IND vs AUS: टीम इंडिया ने इस कारण खोया मोमेंटम, बोले- हरभजन सिंह- दी खास सलाह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited