हरभजन ने बताया कौन होंगे इंदौर टेस्ट में उप-कप्तान, प्लेइंग इलेवन की भी भविष्यवाणी की

भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने इंदौर टेस्ट से पहले टीम इंडिया के नए उप-कप्तान को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर भी अपनी राय दी है और केएल राहुल को इससे बाहर रखा है। उनके अनुसार शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे।

हरभजन सिंह

हरभजन सिंह, पूर्व गेंदबाज भारत

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 से आगे चल रही टीम इंडिया जब 1 मार्च को इंदौर टेस्ट में उतरेगी तो वह जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। इस मैच में जीत भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट होगा। लेकिन उससे पहले टीम को अपना उप-कप्तान चुनना है, क्योंकि बाकी दो बचे मैच के लिए सेलेक्टर ने कोई उप-कप्तान नहीं चुना है। इसकी जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा को दी गई है।

केएल राहुल के बाद अब बाकी बचे दो टेस्ट मैच में टीम का उप-कप्तान कौन होगा, इसको लेकर पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा 'टीम का उप-कप्तान उस खिलाड़ी को होना चाहिए, जिसकी किसी भी परिस्थिति में प्लेइंग इलेवन में जगह बनती हो और ऐसे खिलाड़ी केवल रवींद्र जडेजा हैं। दिल्ली टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने 10 विकेट लिए थे और भारत की जीत के सूत्रधार बने थे। इस सीरीज में वह अब तक 17 विकेट हासिल कर चुके हैं।

राहुल और शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग

हरभजन ने इंदौर टेस्ट में भारत की ओपनिंग को लेकर भी अपनी राय दी है। उन्होंने कहा 'इंदौर में शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे। यानी उनकी मानें तो इंदौर टेस्ट में केएल राहुल का बाहर जाना तय है। उन्होंने कहा गिल के अलावा भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगी। केएल राहुल का बल्ला इस सीरीज में खामोश है। उन्होंने इस सीरीज में 12.67 की औसत से केवल 38 रन बनाए हैं।

हार मान चुकी है ऑस्ट्रेलियाहरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एक के बाद एक कई क्रिकेटर इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्हें पता चल गया है कि यहां से वापसी करना संभव नहीं है। टीम इंडिया इस सीरीज को 4-0 से जीतने जा रही है। डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड पूरे सीरीज से, जबकि कप्तान पैट कमिंस तीसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited