England Team: ये क्या, तीसरे टेस्ट से पहले अबू धाबी जाएगी इंग्लैंड टीम, जानें कारण

England Team: विशाखापट्टनम टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड टीम अबू धाबी लौटेगी। भारत ने दूसरा टेस्ट मुकाबला 106 रन से अपने नाम किया और 5 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से खेला जाएगा।

England Cricket Team

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (साभार-AP)

दूसरा टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड की टीम अपने ट्रेनिंग स्थल अबू धाबी वापस जाएगी। तीसरा टेस्ट मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा जिसमें 10 दिन का वक्त है ऐसे में इंग्लैंड टीम ब्रेक के लिए अबू धाबी लौटेगी। इस जरूरी ब्रेक के दौरान इंग्लैंड की टीम गोल्फ भी खेलेगी। मेहमान टीम ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच 10 दिन के ब्रेक का उपयोग करने के लिए अबू धाबी जाने का फैसला किया।

दरअसल विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा टेस्ट एक दिन पहले ही खत्म हो गया जिससे टीम को एक अतिरिक्त दिन भी मिल गया। विशाखापट्टनम टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रन से पटखनी दी। सीरीज शुरू होने से पहले भी इंग्लैंड टीम अबू धाबी में ही ट्रेनिंग कर रही थी। यही कारण है कि टीम एक बार फिर वहीं लौटेगी और तीसरे टेस्ट से पहले अभ्यास के साथ-साथ सुकून भरे पल भी बिताएगी।

श्रृंखला से पहले अबू धाबी शिविर के दौरान इंग्लैंड की टीम ने भारतीय स्पिनरों से निपटने के तरीकों पर काम करने में काफी समय बिताया। पहले मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की लेकिन उसके बल्लेबाजों ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह की रिवर्स स्विंग गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए और दूसरी पारी में अनुशासित भारतीय गेंदबाजी के सामने रिकॉर्ड 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हार गई। भारत ने सोमवार को यहां चौथे दिन इंग्लैंड को दूसरी पारी में 292 रन पर आउट करके दूसरे टेस्ट में 106 रन से जीत के साथ श्रृंखला बराबर की।

15 फरवरी से होगा तीसरा टेस्ट तीसरा टेस्ट मुकाबला 15-19 फरवरी के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट में खेला जाएगा। यह मुकाबला और भी रोमांचक होने की उम्मीद है। 1-1 की बराबरी पर खड़ी दोनों टीम इस टेस्ट को जीतकर एक बार फिर बढ़त हासिल करना चाहेगी। इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज और केएल राहुल की वापसी होगी जबकि क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह को ब्रेक दिया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited