बेन स्टोक्स ने फैंस से किया सवाल- दीप्ति शर्मा के विवादित रन आउट की तुलना इस घटना से क्यों कर रहे हो?
Ben Stokes tweet: इंग्लैंड के लाल गेंद कप्तान बेन स्टोक्स इस बात पर उलझ गए हैं कि लोग इंग्लैंड की महिला बल्लेबाज चार्ली डीन के रन आउट की तुलना 2019 वर्ल्ड कप फाइनल की घटना से क्यों कर रहे हैं। डीन का रन आउट इस समय चर्चा का गंभीर विषय बना हुआ है।
बेन स्टोक्स
- चार्ली डीन का रन आउट इस समय चर्चा का गंभीर विषय बना हुआ है
- 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में स्टोक्स एक विवादित घटना में शामिल थे
- इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने सवाल किया कि दोनों घटनाओं की लोग तुलना क्यों कर रहे हैं
लंदन: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने सवाल किया है कि लोग 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में उनके बल्ले से टकराकर निकली गेंद की तुलना दीप्ति शर्मा के चार्ली डीन को रन आउट करने से क्यों कर रहे हैं। भारत और इंग्लैंड महिला के बीच तीसरा वनडे नाटकीय अंदाज में समाप्त हुआ जब दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को नॉन स्ट्राइकर्स छोर पर बिना गेंद डाले रन आउट किया। इस रन आउट की वजह से भारत ने 16 रन से मैच जीता, लेकिन इस घटना ने काफी विवाद खड़ा किया और लोग इस मामले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
बता दें कि डीन के रन आउट के बाद कई फैंस ने सोशल मीडिया पर इंग्लैंड क्रिकेट को 2019 वर्ल्ड कप फाइनल की घटना के बारे में याद दिलाई, जहां गेंद स्टोक्स के बल्ले से टकराकर ओवरथ्रो के चार रन के लिए चली गई थी। इसने इंग्लिश टेस्ट कप्तान का ध्यान आकर्षित किया, जिन्होंने ट्विटर पर लोगों से पूछा कि लोग 2019 फाइनल की घटना की तुलना मांकड से क्यों कर रहे हैं। स्टोक्स ने ट्वीट करके पूछा, 'लोग मेरे बल्ले से लगकर जाने वाली गेंद की तुलना मांकड से क्यों कर रहे हैं?'
संबंधित खबरें
दीप्ति शर्मा ने हाल ही में इस घटना पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी टीम ने डीन को चेतावनी दी थी और इस अंदाज में आउट करने का यह उनका प्लान था। दीप्ति ने कहा, 'यह हमारी योजना थी क्योंकि वो लगातार ऐसा कर रही थीं। हमने उसे चेतावनी भी दी थी। तो नियमों के दिशा-निर्देश के अनुसार, हमने ऐसा किया।'
चेतावनी के बारे में जोर देने पर शर्मा ने कहा कि टीम ने खिलाड़ी को कहा था और अंपायर्स को भी इस बारे में जानकारी दी थी। दीप्ति ने कहा, 'हां, हां निश्चित ही हमने कहा था क्योंकि हमने अंपायर्स को भी बताया था। मगर फिर भी वो क्रीज के बाहर निकली तो हम कुछ नहीं कर सकते थे। प्रत्येक टीम जीतना चाहती है और हम भी जीतकर झूलन गोस्वामी को अच्छी विदाई देना चाहते थे।' इंग्लैंड की खिलाड़ी ने इस बयान से उलट कहा कि उन्हें कभी भारतीय टीम ने चेतावनी नहीं दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
SMAT 2024-25: मुंबई ने मध्यप्रदेश को रौंदकर दूसरी बार किया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा, रजत पाटीदार की कप्तानी पारी पर फिरा पानी
गाबा टेस्ट में संघर्षपूर्ण शतक जड़ने के बाद स्टीव स्मिथ ने की आकाशदीप की तारीफ
WPL Auction 2025: खत्म हुई डब्लूपीएल के तीसरे सीजन की नीलामी, ऐसा है पांचों टीमों का दल
WPL 2025 Auction: कौन हैं 19 गुनी कीमत पर नीलाम होने वाली मुंबईया गर्ल ? पिछले सीजन रही थीं ओनसोल्ड
WPL 2025 Auction: कौन हैं 16 साल की जी कमलिनी, जिन्हें मुंबई इंडियन्स ने 10 गुनी कीमत पर किया अपनी टीम में शामिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited