BCCI 2024 Contract Players Salary: बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल प्लेयर्स को मिलेगी कितनी सालाना राशि

BCCI 2024 Contract Players Salary: बीसीसीआई ने साल 2023-24 के लिए नई सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है। जानिए किस ग्रेड में शामिल किस प्लेयर को मिलेगी कितनी सालाना राशि?

Indian Cricket team

भारतीय क्रिकेट टीम

BCCI 2024 Annual Contract Players Salary: बीसीसीआई ने 1 अक्टबूर 2023 से 30 सितंबर 2024 की अवधि के लिए नई सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है। ग्रेड ए प्लस ग्रेड में चार खिलाड़ियों को जगह दी है। रवींद्र जडेजा को विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के साथ रवींद्र जडेजा को भी एक प्लस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया गया है। ए प्लेस ग्रेड की सूची में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ए ग्रेड में रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या को शामिल किया गया है। वहीं ग्रेड बी में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल को जगह मिली है। वहीं ग्रेड सी में 15 प्लेयर्स को भी शामिल किया गया है।

ग्रेड ए प्लस में शामिल खिलाड़ी और सालाना राशि

क्रमांकग्रेडप्लेयरसालान कॉन्ट्रैक्ट राशि
1ए-प्लसविराट कोहली7 करोड़ रुपये
2ए-प्लसरोहित शर्मा7 करोड़
3ए-प्लसजसप्रीत बुमराह7 करोड़
4ए-प्लसरवींद्र जडेजा7 करोड़
ग्रेड ए में शामिल खिलाड़ी और सालाना राशि

क्रमांकग्रेडप्लेयरसालाना कॉन्ट्रैक्ट राशि
1रविचंद्रन अश्विन5 करोड़ रुपये
2मोहम्मद शमी5 करोड़ रुपये
3मोहम्मद सिराज 5 करोड़ रुपये
4केएल राहुल5 करोड़ रुपये
5शुभमन गिल5 करोड़ रुपये
6हार्दिक पांड्या5 करोड़ रुपये
ग्रेड बी में शामिल खिलाड़ी और कॉन्ट्रैक्ट राशि

क्रमांकग्रेडप्लेयरसालाना कॉन्ट्रैक्ट राशि
1बीसूर्यकुमार यादव3 करोड़ रुपये
2बीऋषभ पंत3 करोड़ रुपये
3बीकुलदीप यादव3 करोड़ रुपये
4बीअक्षर पटेल3 करोड़ रुपये
5बीयशस्वी जायसवाल3 करोड़ रुपये
ग्रेड सी में शामिल खिलाड़ी और कॉन्ट्रैक्ट राशि
क्रमांकग्रेडप्लेयरसालान कॉन्ट्रैक्ट राशि
1सीरिंकू सिंह1करोड़ रुपये
2सीतिलक वर्मा1 करोड़ रुपये
3सीरुतुराज गायकवाड़1 करोड़ रुपये
4सीशार्दुल ठाकुर1 करोड़ रुपये
5सीशिवम दुबे1 करोड़ रुपये
6सीरवि बिश्नोई1 करोड़ रुपये
7सीजीतेश शर्मा1 करोड़ रुपये
8सीवॉशिंगटन सुंदर1 करोड़ रुपये
9सीमुकेश कुमार1 करोड़ रुपये
10सीसंजू सैमसन1 करोड़ रुपये
11सीअर्शदीप सिंह1 करोड़ रुपये
12सीकेएस भरत1 करोड़ रुपये
13सीआवेश खान1 करोड़ रुपये
14सीप्रसिद्ध कृष्णा1 करोड़ रुपये
15सीरजत पाटीदार1 करोड़ रुपये

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited