Asia Cup 2023: बांग्लादेश को एशिया कप से ठीक पहले करारा झटका, दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर

Asia Cup 2023 Injured players Update: एशिया कप 2023 से पहले टीमों में बदलाव और झटकों का सिलसिला लगातार जारी है। टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम को करारा झटका लगा है। टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास बीमार होने के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं।

Litton Das out of Asia Cup 2023

लिटन दास (AP)

तस्वीर साभार : भाषा

Asia Cup 2023: बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) बीमारी के कारण बुधवार को एशिया कप से बाहर हो गए जिससे श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच से पूर्व उनकी टीम को करारा झटका लगा।

दास वाइरल बुखार से उबर नहीं सके जिसकी वजह से श्रीलंका नहीं जा पाये । बांग्लादेश का सामना पहले मैच में श्रीलंका से होना है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह 30 वर्ष के विकेटकीपर बल्लेबाज अनामुल हक बिजॉय को टीम में शामिल किया है जो बुधवार को टीम से जुड़ेंगे।

बोर्ड की राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष मिन्हाजुल अबेदिन ने कहा, ‘‘अनामुल ने घरेलू क्रिकेट में रन बनाये हैं और हमने बांग्लादेश टाइगर्स कार्यक्रम में उनका प्रदर्शन देखा है । लिटन के उपलब्ध नहीं होने से उन्हें मौका दिया गया।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited