IND vs AUS 1st Test: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑलराउंडर नहीं, सिर्फ बल्लेबाज के रूप में उतर सकता है ये ऑस्ट्रेलियाई

India vs Australia 1st Test: नागपुर में 9 फरवरी से शुरू हो रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन एक ऑलराउंडर नहीं, बल्कि सिर्फ बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतारे जा सकते हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने अपने एक बयान में ऐसा कहा है।

Cameron Green to play as a batsman in ind vs aus 1st test

कैमरन ग्रीन (AP)

तस्वीर साभार : भाषा

महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि आस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में हरफनमौला कैमरन ग्रीन बतौर बल्लेबाज उतर सकते हैं। तेईस वर्ष के ग्रीन दाहिने हाथ की ऊंगली की सर्जरी के बाद अब फिटनेस हासिल करने की राह पर हैं ।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान उनकी ऊंगली की हड्डी टूट गई थी।

ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड पहले ही कह चुके हैं कि ग्रीन फिलहाल गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे। गिलक्रिस्ट ने ‘सेन रेडियो’ से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि चयनकर्ता उन्हें छठे नंबर पर उतारेंगे बशर्ते वह पूरी तरह से फिट हों और ऊंगली की चोट का असर नहीं हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस टीम को एक दूसरे पर काफी भरोसा है और हर हालत में एक दूसरे का साथ देने को तैयार है।’’

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भी चोटों के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे । ग्रीन के गेंदबाजी नहीं करने पर स्कॉट बोलैंड को मौका मिल सकता है।

गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘‘अगर बोलैंड खेलता है तो टीम के लिये बहुत अच्छा होगा । वह काफी आक्रामक और सटीक गेंदबाज है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्टार्क का नहीं खेल पाना बहुत बड़ा झटका है लेकिन भारतीय टीम में भी तो ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह नहीं है । मुकाबला बराबरी का होगा।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited