AUS vs NZ Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, धाकड़ गेंदबाज की वापसी
Australia Squad against New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 फरवरी से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है। टीम में दिगगज गेंदबाज माइकल नासेर की वापसी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (फोटो- ICC)
आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘लंबे समय तक निरंतर प्रदर्शन के बाद माइकल नेसेर को टीम में एक और मौका देना शानदार है। तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड घुटने की चोट लगने के बावजूद टीम में शामिल होंगे।हालांकि नेसेर और बोलैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ तभी खिलाया जा सकता है जब पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की स्टार तिकड़ी में से कोई चोटिल हो जाये।
29 फरवरी से शुरू होगी सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के तीनों पेसर्स ने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ आस्ट्रेलिया के सभी पांच टेस्ट मैच खेले हैं। आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी तीनों टेस्ट जीते जबकि उसकी वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट मैच की श्रृंखला बराबर रही।न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैच की श्रृंखला 29 फरवरी से वेलिंगटन में शुरू होगी और दूसरा टेस्ट आठ से 12 मार्च तक क्राइस्टचर्च में खेला जायेगा।
आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम इस प्रकार है:पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, माइकल नेसेर, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू, उस्मान ख्वाजा और मेकस्विनी क्रीज पर
Aaj ka Toss koun Jeeta IND vs AUS 3rd Test: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
PAK vs SA: बैटिंग पोजिशन बदलते ही पाकिस्तानी बल्लेबाज का गरजा बल्ला, लेकिन शतक से सिर्फ दो रन रह गए दूर
IND vs AUS 3rd Test Dream11 Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
Aaj ka Toss koun Jeeta: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited