डिविलियर्स ने की भारत के एबी की तारीफ, वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को दिया खास मंत्र
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को एक खास मंत्र दिया है। डिविलियर्स ने सूर्यकुमार यादव को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह अपनी मानसिकता बदल देंगे तो वनडे भी सफल हो जाएंगे। सूर्यकुमार यादव के आंकड़े आंकड़े वनडे में अच्छे नहीं हैं।
एबी डिविलियर्स और सूर्यकुमार यादव (साभार-ICC)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तारीफ की है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में सूर्या के लगातार फेल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। डिविलियर्स ने कहा सूर्यकुमार यादव को 50 ओवर के प्रारूप में टी20 की सफलता को दोहराने के लिए अपनी मानसिकता में मामूली बदलाव करने की जरूरत है। खेल के सबसे छोट प्रारूप में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार आगामी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपना स्थान बरकरार रखने में सफल रहे हैं। लेकिन उनका वनडे में 24.33 का औसत काफी खराब हैं जिसमें उनके नाम 24 पारियों में केवल दो अर्धशतक हैं।
सूर्यकुमार खुद इन आंकड़ों को काफी खराब मानते हैं। वह डिविलियर्स की 360 डिग्री हिट करने की शैली के अनुसार ही बल्लेबाजी करते हैं। डिविलियर्स ने उनकी प्रशंसा करते हुए अपने यूट्यूब चैनल ‘एबी डिविलियर्स 360’ पर कहा, ‘‘मैं सूर्यकुमार का बड़ा प्रशंसक हूं। वह उसी तरीके से खेलता है जैसा मैं खेला करता था। लेकिन वनडे में वह अभी तक ऐसी बल्लेबाजी नहीं कर पाया है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘यह दिमाग में मामूली से बदलाव की बात है जो उन्हें करना होगा और उनके पास ऐसा करने की काबिलियत मौजूद है। ’’
वर्ल्ड कप टीम में देखकर हुई खुशी
डिविलियर्स ने कहा, ‘‘सूर्यकुमार को विश्व कप टीम में देखकर बहुत राहत मिली। मैं बहुत खुश हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि इस विश्व कप में उसे यह मौका मिलेगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम के संतुलन को देखते हुए वह शायद शुरुआत नहीं करेगा लेकिन विश्व कप लंबा टूर्नामेंट है। देखते हैं तब क्या होता है। ’’ संजू सैमसन के विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाने पर डिविलियर्स ने कहा, ‘‘मुझे उनके बारे में ज्यादा कहने की जरूरत नहीं है। हम सभी जानते हैं कि वह क्या करने में सक्षम हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसके पास बल्लेबाजी के लिए सबकुछ है। यह सब दिमाग में होता है और यह वनडे, योजना, विश्व कप और दबाव के अनुरूप ढलने की बात है। हां, दो शानदार खिलाड़ी। ’’
टीम इंडिया को दिया खास मंत्र
भारतीय टीम विश्व कप घरेलू मैदानों पर खेलेगी जिससे उस पर काफी दबाव होगा, इस पर रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए डिविलियर्स का मंत्र है कि ‘निर्भिक होकर खेलो और 2011 की सफलता दोहराओ’। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम शानदार है, सचमुच मजबूत है। भारत के लिए मेरी एकमात्र चिंता उसका अपनी सरजमीं पर खेलना है। वे भारत में खेलकर खिताब जीत चुके हैं। पर उन पर काफी दबाव होगा। ’’
डिविलियर्स ने कहा, ‘‘लेकिन वे इससे निपट सकते हैं, मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं दिखती। आप जिस पर नियंत्रण कर सकते हो, करो। लेकिन निर्भिक होकर खेलो। ’’ भारतीय टीम विश्व कप में अपना अभियान आठ अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
Under-19 Womens Asia Cup: अंडर-19 महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी को मिला मौका
IND vs AUS: टीम इंडिया ने इस कारण खोया मोमेंटम, बोले- हरभजन सिंह- दी खास सलाह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited