Raksha Bandhan 2023 Muhurat Time: भद्रा काल ने किया कन्फ्यूज, क्या आधी रात में मनाई जाएगी रक्षा बंधन, जानें राखी का मुहूर्त

Raksha Bandhan 2023 Muhurat Time: रक्षा बंधन पर भद्रा सुबह 11 बजे से ही लग गई थी जिसकी समाप्ति रात 9 बजकर 2 मिनट पर होगी। तो क्या ऐसे में इस साल रक्षा बंधन पर्व आधी रात में मनाया जायेगा। यहां जानें भद्रा की समाप्ति के बाद कब-कब बांध सकेंगे राखी।

Raksha Bandhan 2023 Muhurat Time: रक्षा बंधन पर इस साल भद्रा का साया होने की वजह से राखी बांधने के समय को लेकर काफी कन्फ्यूजन हो गया है। भद्रा 30 अगस्त की सुबह 11 बजे लग चुकी है और इसकी समाप्ति रात 9 बजकर 2 मिनट पर होगी। ऐसे में समझने वाली बात ये है कि क्या इस साल राखी आधी रात को बांधी जाएगी या फिर राखी बांधने के लिए 31 अगस्त की सुबह ज्यादा सही रहेगी। ज्योतिष जानकारों की मानें तो इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त की रात 9 बजकर 2 मिनट से 31 अगस्त की सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगा। ऐसे में इस बीच आप किसी भी समय राखी बांध सकते हैं। लेकिन कुछ मत के अनुसार रात का समय राखी बांधने के लिए शुभ नहीं माना जाता यही वजह है कि इस साल अधिकतर लोग 31 अगस्त की सुबह राखी का त्योहार मनाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited