Aaj Ka Rashifal 4 September 2023: सोमवार के दिन इन राशि वालों पर बरसेगी शिव की कृपा, जानिए कैसा होगा सब राशियों का हाल
Horoscope Today ( Aaj Ka Rashifal 4 September) 2023: पंचांग के अनुसार 4 सितंबर का दिन कुछ राशियों के लिए खास होने वाला है। सोमवार के दिन इन राशियों पर महादेव की कृपा बरस सकती है। आइए जानते हैं राशिफल के हिसाब से सारी राशियों का सोमवार का दिन कैसा रहेगा।
Aaj Ka Rashifal
Horoscope Today ( Aaj Ka Rashifal 4 September) 2023: ज्योतिष के अनुसार 4 सितंबर 2023 का दिन कुछ राशियों के लिए बहुत अधिक अनुकूल है। वृष राशि के जातकों को काम में सफलता मिल सकती है। मिथुन राशि के जातक बिजनेस में लाभ कमा सकते हैं। कर्क राशि को काम में सफलता मिलेगी। तुला राशि वालों को काम में लाभ मिल सकता है। मीन राशि वालों को थोड़ा तनाव हो सकता है। आइए जानते हैं पूरी 12 राशियों का 4 सितंबर 2023 का दिन कैसा रहने वाला है। क्या कहते हैं किस्मत के सितारे।
मेष
आज का दिवस व्यवसाय में कार्यों के दबाव से भरा रहेगा। जॉब में टाइम मैनेजमेंट व वर्क डिस्ट्रीब्यूशन का ख्याल रखें। जॉब व व्यवसाय की भविष्य की योजनाएं बेहतर रहेंगी। लव लाइफ में खुश व प्रफुल्लित रहेंगे। आज सांयकाल रोमांटिक लांग ड्राइव में रहेंगे। पारिवारिक कार्यों में सफलता के लिए श्री गणेश जी की उपासना व मूंग का दान करना आपके लिए हितकर रहेगा। क्रोध से बचने का प्रयास करें।
वृष
व्यवसाय में नवीन अनुबंध की सम्भावना है। कभी कभी सब कुछ अपने आप अच्छा होता है। सायंकाल धार्मिक यात्रा आपके मन को रोमांचित कर देगी । मन की एकाग्रता के लिए ध्यान व योग करें। घर परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर आपके किसी नजदीकी रिश्तेदार से ही आपका विवाद हो सकता है। क्रोध मत करें। भवानाओं पर संयम रखें। आज आप पूरे दिन कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। तिल व चावल का दान करें।हेल्थ को लेकर चिंतित रहेंगे। गाय को पालक खिलाएं।
मिथुन
आज का दिन बिजनेस के कई नवीन अवसरों को देने वाला है। इस सुंदर अवसर को हाथ से जाने मत दें। यदि आप रियल स्टेट में निवेश करना चाहते हैं तो आज का दिन अच्छा रहेगा। जॉब में रुका हुआ धन प्राप्त होगा।माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। सप्त अन्न का दान करें।आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी यात्रा की संभावना भी है।
कर्क
स्टूडेंट्स सफल रहेंगे। लगातार प्रयास करने के बावजूद भी व्यवसाय में सफलता नहीं मिल रही है। यदि आप रियल स्टेट या शेयर बाजार में धन का निवेश करते हैं तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे। लव लाइफ में नया मोड़ आ सकता है। आप भाग्यशाली हैं कि आपको इतना अच्छा लव पार्टनर मिला है। बिजनेस को बढ़ाने के लिए परिश्रम ,सही कार्ययोजना व उचित समय प्रबंधन का ख्याल रखें। श्री सूक्त का पाठ करें।
सिंह
आप व्यवसाय में किसी विशेष प्रोजेक्ट को लेकर प्रयासरत रहेंगे। उस कार्य में आपसे बड़े ऑफिसर की सहायता मिलेगी।लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए एक दूसरे की भावनाओं को जानें। प्रेमी संग कहीं लांग ड्राइव पर जाएं।आप अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें।सही दिशा में कार्य करें। मन को एकाग्र करने के लिए योग व ध्यान का आलम्ब लें। स्वास्थ्य सुख उत्तम रखने के लिए तिल व चावल का दान करें।
कन्या
स्टूडेंट्स को अपने बिहैव व वर्क स्टाइल में बदलाव लाना है।महत्वपूर्ण काम निपटाते रहें व प्लानिंग को टालें मत।आप जिससे भी बात करते हैं उसका मन मोह लेते हैं।यह सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल करेगा। कोई रुका कार्य पूर्ण हो जाएगा।बिजनेसमैन सफल रहेंगे। परिश्रम फल देगा।भगवान शिव जी की उपासना करें तथा शिवलिंग को जल व दूध अर्पित करें।
तुला
जॉब में न्यू प्रोजेक्ट से लाभान्वित होंगे।प्रोमोशन को लेकर खुश रहेंगे।स्टूडेंट्स की स्टडी लाइफ सुंदर,लर्निंग टेंडेंसी व अट्रैक्टिव रहेगी।आज कहीं घूमने जाएंगे।लव लाइफ में रोमांटिक यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी। मन पर संयम रखना होगा।असत्य बोलना आपके लिए हानिप्रद हो सकती है।घर के मंदिर में सुगन्धित धूप बत्ती जलाएं।
वृश्चिक
धन का व्यय होगा। जमीन व रियल स्टेट में निवेश करें। पूजा पाठ से मन आध्यत्मिक उन्नयन से आनंदित व ऊर्जा से भरा रहेगा। जॉब को लेकर चली आ रही कुछ अनिश्चितताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा।मित्रों सहयोग लाभप्रद रहेगा। हनुमान जी के मंदिर जाएं व उनकी तीन परिक्रमा करें। पिता का चरण स्पर्श कर आर्शीवाद प्राप्त करने से बिगड़े कार्य बनते हैं।
धनु
आध्यात्मिक सतसंग प्राप्त होगा। स्टडी में उन्नयन से मन प्रसन्न रहेगा। स्टूडेंट्स करियर को बेहतर करें,आप अपने स्टडी को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। खूब परिश्रम करें। कुश व गंगा जल भगवान शिव को सपर्पित करें। इस कार्य को करने से शिक्षा के मार्ग में बाधाओं से मुक्ति मिलेगी। लव लाइफ को लेकर उत्साह व आनन्द में रहेंगे। श्री अरण्यकाण्ड का पाठ करें व अन्न का दान करें।
मकर
स्टूडेंट्स के कॅरियर व्यवस्था पहले से बेहतर होगी। बिजनेस में आय प्राप्ति के न्यू सोर्स बन सकते हैं। आप एक आशावादी व्यक्ति हैं। अपनी सकारात्मक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। भगवान विष्णु जी की उपासना आपकी सहायता करेगी।चने के दाल का दान करें। प्रेम में सुखद यात्रा होगी। लंबी टूर करने का विचार आएगा।भावनाओं पर नियंत्रण रखें। उड़द का दान करें।
कुम्भ
आप व्यवसाय को लेकर तनाव व कार्यों की अधिकता से परेशान रह सकते हैं। जॉब में सही समय पर उचित निर्णय लेना सीखें। टाइम मैनजमेंट का ख्याल रखें। कार्यों को छोटे छोटे पार्ट्स में डिवाइड कर सकते हैं। गुड़ का दान करें। आज एक अच्छी बात ये रहेगी कि बहुत दिनों से रुका धन प्राप्त होने से मन प्रफुल्लित रहेगा। हेल्थ बेहतर होगा। हनुमान जी की उपासना करें।
मीन
किसी फेमिली प्रॉब्लम को लेकर थोड़ा तनाव में रहेंगे। ज़ॉब में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे जिसमें आपके सहयोगियों का बहुत योगदान रहेगा। हेल्थ परेशान कर सकता है। पिता का चरण स्पर्श करके ही घर के बाहर निकलें। भाई का आशीर्वाद मङ्गल की शुभता को बढ़ाता है जिससे आप सफल होते हैं। लव लाइफ में रोमांटिक जर्नी का आनन्द उठाएंगे।गुड़ व मूंग का दान करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
Aaj Ka Panchang 16 December 2024: पंचांग से जानिए पौष मास की प्रतिपदा के दिन पूजा का मुहूर्त, कब से कब तक रहेगा राहुकाल
मेष वार्षिक राशिफल 2025 (Aries Yearly Horoscope): मेष राशि वालों के लिए नया साल रहेगा शानदार, पैसों की नहीं होगी कमी, लेकिन इन चीजों को लेकर रहें सतर्क
15 दिसंबर 2024 को सूर्य के गोचर से चमकेगी इन 7 राशियों की किस्मत, पैसों की होगी बरसात!
Kharmas 2024 Start Date And Time: खरमास कब से कब तक रहेगा, जानिए इस दौरान क्या नहीं करना चाहिए
Paush Mahina 2024: पौष महीना 15 दिसंबर से शुरू, नोट कर लें इस महीने के व्रत-त्योहारों की डेट्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited