Mehndi designs for Teej: पतिदेव के लिए हाथों में रचाएं तीज की सुहाग मेहंदी, देखें अरेबिक से लेकर भरवा मेहंदी तक के लेटेस्ट डिजाइन्स

Teej mehndi designs (तीज की मेहंदी): तीज का त्योहार सुहागिनों के जीवन में बेशक ही नए रंग और उमंग भर देता है। पति के प्रेम और लंबे साथ की कामना के लिए व्रत रख रही, महिलाओं के लिए तीज का साज श्रृंगार भी खूब अहम होता है। हरतालिका तीज पर पिया जी के लिए सजना है, तो हाथों में मेहंदी तो रचानी ही होगी। यहां देखें तीज की मेहंदी के लेटेस्ट और सिंपल शानदार डिजाइन्स।

Hartalika teej mehndi, mehndi designs for teej, teej ki mehndi ki designs

Teej mehndi designs latest henna for hartalika teej ki mehndi arabic bharwa tips back hands mehndi

Hartalika Teej Latest Mehndi designs: हरतालिका तीज का त्योहार इस साल 18 सितंबर को मनाया जाना है। तीज पर शादीशुदा से लेकर शादी के लिए शिव से योग्य पति की खोज कर रही लड़कियां, पूजन और साज श्रृंगार करतीं हैं। तीज के त्योहार पर व्रत रख रही महिलाओं के लिए गोरे गोरे हाथों में पिया जी के नाम की मेहंदी लगवाना तो बनता ही है। यहां देखें हरतालिका तीज के लिए भरवा से लेकर अरेबिक तक मेहंदियों के शानदार डिजाइन्स। जो आपके हाथों की शोभा तो खूब बढ़ाएंगे ही साथ में इन्हें बनाना भी बहुत ही आसान है।

Mehndi designs for Hartalika teej, Teej ki mehndi ke designs

तीज की मेहंदी

हरतालिका तीज पर गोरे-गोरे हाथों में पिया जी के नाम की मेहंदी लगवानी है, तो फिर ये भरवा स्टाइल की फूलों, बूटियों वाली मेहंदी एकदम ही बेस्ट है। तीज की इस मेहंदी में आप चोरी चोरी अपने पति का नाम भी छिपा सकती हैं। आप कोई सिंपल से फूल बनाकर भी ऐसी मेहंदी रचा सकती हैं।

अरेबिक मेहंदी

हल्के से अरेबिक पैटर्न वाली ये स्टाइलिश मेहंदी भी तीज पर खूब जबरदस्त लुक देगी। कमल के फूल, पत्तियां, चेक्स वाले पैटर्न बेशक ही मेहंदी में बहुत ही प्यारे लगते हैं। अनमैरिड गर्ल्स जो तीज का व्रत रख रही हैं, उनके हाथों में ये वाली मेहंदी बहुत अच्छी लगेगी।

सिंपल मेहंदी

तीज की मेहंदी में हथेली पर कोई सिंपल और बहुत ही सुंदर लुक वाली मेहंदी लगवानी है, तो ये वाली डिजाइन ट्राई की जा सकती है। चैक्स और बारीक फूलों के डिजाइन वाली इस मेहंदी को आप अरेबिक स्टाइल में भी बना सकती हैं।

झूले वाली मेहंदी

तीज के त्योहार पर झूले झूलना बहुत ही शुभ माना जाता है। हरतालिका तीज का व्रत रख रही सुहागिनें ये झूला झूलते हुए वाली मेहंदी का डिजाइन भी बनवा सकती हैं।

शिव-पार्वती की मेहंदी

हरतालिका तीज का व्रत महिलाएं गौरी शंकर जी के जैसी जोड़ी की कामना करने के लिए ही रखती हैं। ऐसे में तीज पर ये शिव-पार्वती वाली मेहंदी बनवाना बहुत ही कमाल का हो सकता है।

मांडला मेहंदी

ज्यादा मेहंदी का शौक नहीं है, और हाथों में शगुन की थोड़ी सी मगर सुंदर मेहंदी रचानी है। तो फिर सेलेब्स स्टाइल की ये मांडला वाली मेहंदी डिजाइन्स कुछ कम नहीं लगेंगी। सुहागिनें ऐसे गोल बेल के साथ टिप्स पर भी फूल या बूटियां बनवा सकती हैं। हरतालिका तीज के श्रृंगार के लिए अवश्य ही आप इन मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन्स में से अपनी पसंद की मेहंदी का डिजाइन चुनकर, अपने हाथों की शोभा बढ़ा सकती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited