Promise Day 2023: इस प्रोमिस डे पर पार्टनर से करें ये 3 खास वादे, रिश्तों की डोर हमेशा रहेगी मजबूत

Happy promise day 2023: वैलेंटाइन वीक के पाचवें दिन प्रोमिस डे सेलेब्रेट किया जाता है। इस मौके पर कपल्स एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके पार्टनर के चेहरे की मुस्कान बढ़े, तो उनके साथ कुछ अलग वादे करें, जिससे उनका आप के प्रति विश्वास बढ़ेगा। साथ ही वह काफी खुश होंगे। आइए जानते हैं प्रोमिस डे पर पार्टनर को कैसे करें खुश?

Promises day 2023

प्रोमिस डे पर पार्टनर से करें ये खास वादे

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • पार्टनर का साथ निभाने का करें वादा
  • प्रोमिस डे पर टीम बनकप रहने का करें वादा
  • पार्टनर से जैसे हैं, वैसे पसंद करने का करें वादा

Happy promise day 2023 : फरवरी के महीने को प्यार का महीना कहा जाता है। 7 फरवरी से वैलेंटाइन सप्ताह शुरुआत हो जाती है। इस वीक की खास बात यह है कि इसमें प्यार करने वाले अपनी फीलिंग को खुलकर बयां करते हैं। इसी कड़ी में वीक के पांचवे दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day 2023) सेलेब्रेट किया जाता है। इस दिन प्यार करने वाले अपने पार्टनर के साथ प्यार के वादे करते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ प्रोमिस डे मना रहे हैं, तो उनके साथ कुछ ऐसे वादे करें जो उन्हें जीवनभर खुश रख सकता है। साथ ही आपके वादों से उनके चेहरे की मुस्कान सजी रहेगी। आइए जानते हैं प्रोमिस डे पर पार्टनर के साथ कैसे (Promises on valentine day) करें वादे?

जैसे हैं, वैसे पसंद करने का वादा

कई बार कपल्स रिश्ते में आ जाने के बाद एक-दूसरे की कमियों को निकालकर उसे बदलने की कोशिश करते हैं। ऐसा करने से सामने वाले पर विपरीत असर पड़ता है, जिससे आपके रिश्ते में दरारें आ सकती हैं। अगर आप चाहते हैं कि आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाएंं, तो इस प्रोमिस डे पर अपने पार्टनर के साथ पहला वादा ये करें कि आप जैसे हैं, मैं आपको वैसे ही पसंद करुंगी। आपके व्यवहार, खानपान, रहन-रहन में बदलाव करने की कोशिश नहीं करुंगी, जिससे आपकी भावनाओं को ठेस (Promises to make to your partner) पहुंचे।

केयर करने का करें दूसरा वादा

हर रिश्ते में पार्टनर की यह ख्वाहिश होती है कि उनका पार्टनर उनकी परवाह करें, उनके देखभाल करें। यह चाहे महिला हो या पुरुष, हर किसी की ख्वाहिश होती है। इसलिए इस प्रोमिस डे पर अपने पार्टनर के साथ ये प्रोमिस करें कि आप उनका जिंदगीभर ख्याल रखेंगे। उनकी परवाह करें। साथ ही आप उनकी बातों को अहमियत देंगे। ऐसा करने से आपका पार्टनर काफी खुश होगा।

Happy Rose Day 2023 Wishes Images, Shayari: इन शानदार कोट्स, मैसेजेस, फोटोज और शायरी के जरिए कहें अपने दिल की बात

टीम बनकर रहने का वादा

प्रोमिस डे पर आप अपने पार्टनर को इस बात की श्योरटी दें कि आप उनके साथ एक टीम बनकर रहेंगे। जब भी उनपर मुसीबत आएगी, तो आप उनके साथ खड़े रहेंगे। उनका हर एक मोड़ पर साथ निभाएंगे। ऐसे वादों से आपके रिश्ते की मजबूती बढ़ेगी।

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited