Happy Rose Day 2023 Wishes Images, Shayari: इन शानदार कोट्स, मैसेजेस, फोटोज और शायरी के जरिए कहें अपने दिल की बात
Happy Rose Day 2023 Wishes Images, Quotes, Shayari, Status, Messages, Photos: पहले दिन रोज डे है। इस दिन लोग अपनी गर्लफ्रेंड या क्रश को अपने प्यार का इजहार करने के लिए गुलाब भेजते हैं। गुलाब का लाल रंग प्यार का प्रतीक है। इसके अलावा अपने प्यार को खास तोहफे भेजकर भी आप उन्हें प्यार का एहसास करवा सकते हैं। रोज डे के दिन रात 12 बजे या फिर सुबह-सुबह आप अपनी गर्लफ्रेंड या क्रश को रोज डे से रिलेटेड मैसेज, विशेज, स्टेटस, फोटो, पिक्चर, कोट्स, इमेज भेज सकते हैं।
Happy Rose Day 2023
संबंधित खबरें
रोज डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए जरूर भेजें ये मैसेज:-
बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने एक गुलाब,
कंबख्त उसकी खुशबू ने,
सारे शहर में हंगामा कर दिया!!
Happy Rose Day
आप मिलते नहीं रोज-रोज,
आपकी याद आती है हर रोज,
हमने भेजा है Red Rose,
जो आपको हमारी याद दिलायेगा हर रोज
Happy Rose Day 2023
सात फरवरी को साथ तेरा पाने को,
दिल से तेरे दिल मिलाने को,
आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को,
आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को
Happy Rose Day
कैसे भेजू मैं तुझे गुलाब,
तुम तो हो ही बहुत लाजवाब,
गुलाब तो फिर भी मुरझा जाते है,
लेकिन तुम्हारी आखों में आंसू कभी ना आते है
हैप्पी रोज डे
साल भर अपने गुलाबी होठों की मुस्कान से मेरे जीवन को सुंदर बनाती रहो। हैप्पी रोज डे, जानेमन।
आपके लिए मेरे प्यार का इजहार करने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे, उम्मीद है कि ये गुलाब आपके खालीपन को पूरा करेंगे। हैप्पी रोज डे माय गर्ल।
आज मेरा हर सपना हक़ीकत बन जाए,
बस तुम्हारे साथ ही बीते मेरी ज़िन्दगी,
हम लेकर आए हैं आपके लिए लाखों में एक गुलाब,
और ये गुलाब मेरी मोहब्बत की शुरुआत बन जाए,
हैप्पी रोज डे
तुम एक बगीचे में खिले हुए सुंदर गुलाब की तरह हो। मेरी जान तुम्हें रोज डे की शुभकामनाएं।
पगली तू गुलाब के फूल जैसी है,
जिसे मैं तोड़ भी नहीं सकता,
और छोड़ भी नहीं सकता
Happy Rose Day
एक रोज उनके लिए,
जो मिलते नहीं रोज रोज,
मगर याद आते हैं हर रोज
Happy Rose Day 2023
मेरे जीवन में तुम गुलाब की तरह रहते हो,
थोड़ी खुशबू तो थोड़ी खूबसूरती बिखेरते रहते हो
हर दिन इस दिल में बढ़ रहा प्यार तेरे लिए
तुम मेरे हर ख्वाब में मेरे साथ रहते हो
हैप्पी रोज डे
इस दुनिया की नहीं है अब परवाह हमको,
आज हम करते हैं आपसे अपने इश्क का इजहार.
भले तुम इसे समझो मेरी नासमझी या नादानी
लेकिन हम तो सिर्फ तुमसे ही प्यार करते हैं.
हैप्पी रोज डे
बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्बख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया
हैप्पी रोज डे
जिसे पाया ना जा सके वो जवाब हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम,
लोग चाहें कुछ भी कहें लेकिन,
मेरी ज़िन्दगी का एक प्यारा सा गुलाब हो तुम
Happy Rose Day
रोज डे पर तुम्हें गुलाब देकर मैं तुम्हें ये बताना चाहता हूं कि तुम मेरे लिए कितनी अनमोल हो। हैप्पी रोज डे डार्लिंग।
गुलाब चुनते समय बहुत सारे विकल्प होते हैं, लेकिन मेरी जिंदगी में आपके सिवा कोई विकल्प नहीं है। हैप्पी रोज डे।
आपने अपने प्यार से मेरे दिल को गुलाब की पंखुड़ियों जैसा कोमल बना दिया है। इस खूबसूरत रोज डे की आपको शुभकामनाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
सादे चेहरे को भी फिल्मी स्टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी, लटकती त्वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव
Year Ender 2024: टिशू सिल्क से बनारसी तक, इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक, जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा
सर्दी का स्वाद: बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा, खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद
Winter Morning Skincare Routine: कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली.. बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन
Pati-Patni Jokes in Hindi: पति-हमें भी बोलने का हक होना चाहिए, पत्नी का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए शानदार पति-पत्नी जोक्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited