Kranti Diwas 2023 Quotes in Hindi: लड़ी लड़ाई वीरों की तरह..., अगस्त क्रांति दिवस पर इन कोट्स से शहीदों को दें श्रद्धांजलि

Kranti Diwas 2023 Quotes, Poster, Slogans, Status in Hindi: 9 अगस्त को देशभर में क्रांति दिवस मनाया जाता है। 8 अगस्त 1942 को अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Movement) चलाने का फैसला किया गया और इसकी जमीनी स्तर पर शुरुआत अगले दिन 9 अगस्त को हुई थी। क्रांति दिवस के अवसर पर इन देशभक्ति कोट्स से शहीदों को नमन कर सकते हैं।

Kranti Diwas 2023 Quotes

Kranti Diwas 2023 Quotes

Kranti Diwas 2023 Quotes, Poster, Slogans, Status in Hindi: 9 अगस्त को देशभर में क्रांति दिवस मनाया जाता है। आज के ही दिन शांति के प्रचारक गांधीजी ने 'करो या मरो' का आह्वान किया था। 8 अगस्त 1942 को अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Movement) चलाने का फैसला किया गया और इसकी जमीनी स्तर पर शुरुआत अगले दिन 9 अगस्त को हुई थी। इसलिए भारत में हर साल 8 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस (August Kranti Diwas) के रूप में मनाया जाता है, जिसमें शासन के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी जाती है। क्रांति दिवस के अवसर पर इन देशभक्ति कोट्स से शहीदों को नमन कर सकते हैं।

August Kranti Diwas Quotes, Status, Slogan In Hindi

आजादी का दरवाजा भी खुद ही खोलेंगी जंजीरे

टुकडे - टुकडे हो जाएगी जब हद से बढ़ेगी जंजीरे।

लड़ी लड़ाई वीरों की तरह,

जब खून खौल फौलाद हुआ,

मरते दम तक डटे रहे वो,

तब ही तो देश स्वतंत्र हुआ।

ये सिर्फ तीन रंग नही ये देश की शान है,

ये तिरंगा हमारे दिलों का स्वाभिमान है,

यही है गंगा यही हैं हिमालय यही हमारी जान है,

तीन रंगों में रंगा ये अपना प्यारा हिन्दुस्तान हैं।

Kranti Diwas Status in Hindi

अपना खून देकर तिरंगे की बुलंदी को संवारा है,

फरिश्ते तुम देश के हो, तुम्हें सजदा हमारा है।

इस देश की हिफाज़त ही मेरा ईमान है,

मेरे वतन में ही बसती मेरी जान है,

भारत देश पर कुर्बान है मेरा सब कुछ,

मेरा देश ही मेरी असली पहचान है।

आबाद रहेंगे वीराने शादाब रहेंगी ज़ंजीरें

जब तक दीवाने ज़िंदा हैं फूलेंगी फलेंगी ज़ंजीरें।

August Kranti Diwas Message in Hindi

अपनी आज़ादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,

सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।

शाम होते ही हम बिस्तर पर चले जाते हैं,

और सूरज ढलते ही वो सीमा पर तैनात हो जाते है।

जय हिन्द।

जो अब तक खून ना खौला खून नही वह पानी हैं,

जो इस देश के काम ना आये वो बेकार जवानी है।

Kranti Diwas Poster In Hindi

मरने का हमें कोई गम नही लेकिन… ये खुदा,

जिस मिट्टी में मिलूँ वो मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।

अनेकता में एकता ही हमारी शान है,

इसलिए मेरा भारत महान है।

उठो संभालो देश को फिर इतिहास ना काला दोहराओ

स्वार्थ लोभ के कारण फिर से देश नहीं बेच खाओ।

लिपट कर कई बदन इस तिरंगे में आज भी आते हैं,

दोस्तों यूँ ही नहीं हम 15 अगस्त हुए 26 जनवरी मनाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited