Rose Day 2024 Recipe: रिश्ते में घोलें प्यार की मिठास कोकोनट रोज लड्डू के साथ, ये है रोज डे की स्पेशल रेसिपी

Rose Day 2024 Special Recipe: गुलाब के साथ स्पेशल मैसेज वाला कार्ट और ये टेस्टी लड्डू भी आपके रोज डे को स्पेशल बना देंगे। तो आइये बिना देर किए जानते हैं कि ये टेस्टी कोकोनट रोज लड्डू घर पर कैसे बनते हैं।

rose day special coconut rose laddu recipe step by step in hindi

rose day special coconut rose laddu recipe step by step in hindi

Rose Day 2024 Special Coconut Rose Laddu Recipe: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी रोज डे से होती है। इस दिन लोग अपने साथी को लाल गुलाब देकर प्यार का इजहार करते हैं। लाल गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में हर कोई अपने पार्टनर को गुलाब तोहफे में देता है। बहुत से लोग गुलाब के फूल के साथ एक स्पेशल मैसेज वाला कार्ड लिखते हैं, ताकि इस संदेश के जरिए वो अपने पार्टनर को उनके खास होने का एहसास दिला सकें। बहुत से लोग तो इस दिन अपने पार्टनर का पसंदीदा खाना बनाते हैं। अगर आपका पार्टनर भी फूडी है, और आप उसके लिए कुछ खास बना सकते हैं। यहां बात रोज डे की हो रही है, ऐसे में अपने पार्टनर के लिए इस खास दिन गुलाब से ही कोई डिश बना सकते हैं। अगर आप इसके लिए विकल्प तलाश कर रहे हैं तो कोकोनट रोज लड्डू एक बेहतर विकल्प हैं। आप अपने पार्टनर के लिए खास तरीके से लड्डू तैयार कर सकते हैं।

कोकोनट रोज लड्डू बनाने की सामग्री (Coconut Rose Laddu Ingredient) -

1) आधा कप सूखा नारियल

2) आधा कप कंडेंस्ड मिल्क

3) 1 बड़ा चम्मच गुलाब का शरबत

4) 2 बड़े चम्मच गुलाब जल

5) 2 चम्मच घी

6) आधा कप पिसे हुए ड्राई फ्रूट्स

7) 1 मुट्ठी भुनी मूंगफली

8) 1 मुट्ठी बादाम

9) गुलाब की पंखुड़ियां

कोकोनट रोज लड्डू बनाने की विधि (How To Make Coconut Laddu At Home) -

1) घर पर कोकोनट रोज लड्डू बनाना बेहद ही आसान है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन गरम करें और उसमें 1 टीस्पून घी डालें।

2) जब घी गर्म होने लगे तो उसमें सभी सूखे मेवे डालें। सूखे मेवे जब सही तरह से भुन जाएं तो उसे एक प्लेट में निकाल कर ठंडा होने दें।

3) इसके बाद उसी पैन में 1 चम्मच घी डालें। जब घी गर्म हो जाए तो उसमें सूखा नारियल डालें और अच्छे से चलाएं।

4) जब नारियल पक जाए तो इसमें कंडेंस्ड मिल्क, गुलाब का शरबत, गुलाब जल डालकर सही से मिक्स करें।

5) इसे पकाते वक्त ध्यान रखें कि इसे आपको लगातार चलाना है। जब ये मिक्सचर सही तरह से पक जाए तो इसमें भुने हुए मेवे को क्रश कर डालें। इसके साथ ही गुलाब की पंखुड़ियों को भी इसी में डाल दें।

6) बस आपका ये मिश्रण तैयार है। ऐसे में गैस बंद करके इसे हल्का ठंडा होने दें और फिर इसके लड्डू बना लें। बस आपके कोकोनट रोज लड्डू तैयार हैं। इसे आप अपने पार्टनर को खिलाकर उनका दिल जीत सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited