Happy Ganesh Chaturthi 2023 Shayari, Wishes Images: भगवान श्री गणेश की कृपा...शायराने अंदाज में दें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं - भेजें ये विशेज इमेजेस और कोट्स
Happy Ganesh Chaturthi 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: आज देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। इसे गणेशोत्सव व विनायक चतुर्थी का नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए गणेश चतुर्थी की विशेज इमेजे, कोट्स, शायरी, स्टेटस और फोटोज लेकर आए हैं। इसके जरिए आप अपने दोस्तों व परिवारजनों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Ganesh Chaturthi 2023 Shayari, Wishes Images: शानदार विशेज इमेजेस, कोट्स और शायरी के जरिए दें गणेश चतुर्थी की बधाई
Happy Ganesh Chaturthi 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: भारतवर्ष में गणेश जयंती का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसे विनायक चतुर्थी व गणेशोत्सव के नाम से भी जाना (Happy Ganesh Chaturthi) जाता है। इस दिन लोग गाजे बाजे के साथ गणपति बप्पा को घर (Happy Ganesh Chaturthi Wishes) लाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गणेश जयंती के दिन विधि विधान से विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना करने से भक्तों की सभी मुरादें पूरी होती हैं तथा जीवन में आने वाले सभी कष्टों का निवारण होता है और साधक को बल बुद्धि का आशीर्वाद (Ganesh Chaturthi Wishes In Hindi) मिलता है।
Happy Ganesh Chaturthi 2023 Wishes Images, Quotes: Download & Share
मान्यता है कि इस दिन जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान गणेश को याद करता है उसके सभी संकटों का नाश (Happy Ganesh Chaturthi Shayari In Hindi) होता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश ने धरती पर अवतार लिया था। यही कारण है कि इस दिन गणेशोत्सव का पर्व मनाया जाता है।
Happy Ganesh Chaturthi 2023 Wishes Images, Quotes, Status
बता दें गणेश चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन पर कलंक लग जाता है। यही कारण है कि इस दिन चंद्र दर्शन नहीं करना चाहिए। गणेश चतुर्थी पर लोग भक्तिमय विशेज इमेजेस, कोट्स के जरिए अपने दोस्तों व परिवारजनों को शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए गणेश चतुर्थी विशेज इमेजे, कोट्स, शायरी, फोटोज, स्टेटस और वॉट्सऐप स्टेटस, वॉट्सऐप वीडियोज लेकर आए हैं। इसे अपनों को भेज उनके सुखमय जीवन व दीर्घायु की कामना कर सकते हैं।
Happy Ganesh Chaturthi 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages
भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi 2023 Wishesपल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते है रिश्ते
रिश्तों से बनता है कोई खास
आपकी ये गणेश चतुर्थी हो झकास।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi Wishesचलो प्यारी खुशियों का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम अच्छा काम हो जाए
दोस्तों हर जगह बांटों बेशुमार खुशियां
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi Wishes In Hindiगणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला-भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला है।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
Ganesh Chaturthi Wishesगणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है
गणेश चतुर्थी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
Ganesh Chaturthi Wishes In Hindiधरती पर बारिश की बूंदें बरसें
आप पर अपनों का प्यार बरसे
'गणेशजी' से बस यही दुआ है
आप खुशियों के लिए नहीं
खशियां आप के लिए तरसें।
Happy Ganesh Chaturthi 2023
Happy Ganesh Chaturthi Wishes Imagesनए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
आपकी हर मनोकामना सच्ची हो
हमेश गणेश जी का मन में वास रहे
गणेश चतुर्थी पर अपनों के पास रहें।
Happy Ganesh Chaturthi 2023
Happy Ganesh Chaturthi Imagesआपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो।
Happy Ganesh Chaturthi 2023
Ganesh Chaturthi Wishesआपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाए!
आपकी सारी दुख विपत्तियां कट जाए!
श्री गणपति बप्पा जी आपके घर आएं!
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi Quotesजिनका नाम है विघ्न विनायक!
जो कहे जाते हैं मंगल दायक!
गणपति बप्पा आपके द्वारा आएं!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi Quotes In Hindiपूजन में जिनको प्राप्त है प्रथम स्थान!
जो करते हैं लोगों का शुभ कल्याण!
गणपति बप्पा जी आप पर कृपा बरसाएं!
Happy Ganesh Chaturthi 2023
Happy Ganesh Chaturthi Quotes Imagesआते बड़ी धूम से गणपति जी,
जाते बड़ी धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते है गणपति जी।
Happy Ganesh Chaturthi 2023
Ganesh Chaturthi Quotes In Hindiपग में फूल खिले,
हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों से सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
Happy Ganesh Chaturthi 2023
Ganesh Chaturthi Quotesआते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी !
Happy Ganesh Chaturthi 2023
Happy Ganesh Chaturthi Shayariलड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी
सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन हारी !
गणेश चतुर्थी की बधाई !
Happy Ganesh Chaturthi 2023
Happy Ganesh Chaturthi Shayari In Hindiमूषक की सवारी तेरी
हर घर में पहरेदारी तेरी
तेरे बिना कोई काज ना होय
तेरी ज्योति कभी ना हारी !
Happy Ganesh Chaturthi 2023!
Ganesh Chaturthi Shayari In Hindiजो कोई मन से गणेश बुलाता
रिद्धि सिद्धि संघ में पाता !
हैप्पी गणेश चतुर्थी !
Ganesh Chaturthi Shayariदिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का त्यौहार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है |
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Ganesh Chaturthi 2023!
Ganesh Chaturthi Ki Hardik Shubhkamnayeवक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।
गणेशचतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें
What If See Moon On Ganesh Chaturthiगणेश जी की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता हैं
गणेशचतुर्थी की हार्दिक बधाईया
Happy Ganesh Chaturthi Wishes In Marathiज्यांना शुभ कार्यात बोलावले जाते! कस्तुरीचे वाहन मानले जाते!
असेच आहेत माझे लाडके गणपती महाराज!आज त्याची आवडती चतुर्थी!
गणेश चतुर्थी च्या हार्दिक शुभेच्छा!
Ganesh Chaturthi Wishes In Marathiतुमच्या सर्व इच्छा पूर्ण होवोत!
तुमचे सर्व दु:ख संकटे दूर होवोत!
श्री गणपती बाप्पा तुमच्या घरी येवो!
गणेश चतुर्थीच्या हार्दिक शुभेच्छा!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
Atul Subhash केस से फिर उठा ये बड़ा सवाल, पुरुषों के सुसाइड के आंकड़े ज्यादा क्यों, किस वजह से जल्दी हारते हैं हिम्मत
Interdependent Relationship: क्या होता है इंटरडिपेंडेंट रिलेशनशिप, खुशी के लिए खुशी सेअपना रहे कपल्स, सफल शादी का रामबाण मान रहे एक्सपर्ट्स
Nails Care In Winter: सर्दियों में बार बार टूट रहे नाखून, तो इन आसान तरीकों से करें नेल केयर
Kumar Vishwas Shayari: मुझसे फिर बात कर रही है वो, फिर से बातों में आ रहा हूं मैं..प्यार को परवान चढ़ाएंगे कुमार विश्वास के ये 31 मशहूर शेर
महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited