Happy Basant Panchami 2024 Shayari: बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देने के लिए अपने दोस्तों और परिजनों को WhatsApp पर भेजें ये मैसेज, फोटोज, कोट्स

Happy Basant Panchami 2024 Shayari: साल 2024 में बसंत पंचमी का त्योहार 14 फरवरी यानी आज सेलिब्रेट किया जा रहा है। इसे लेकर अभी से धूम देखने को मिल रही है। ऐसे में अगर आप इस दिन की अपनों को बधाई देना चाहते हैं तो ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

basant panchami

basant panchami

Happy Basant Panchami 2024 Shayari: माघ माह में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा। साल 2024 में यह त्योहार 14 फरवरी यानी आज सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा की जाती है। इसे कई जगह सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन कई जगहों पर पंडाल में मां सरस्वती की मुर्ती स्थापिक करके पूजा की जाती है। इस त्योहार पर देशभर में अलग ही धूम देखने को मिलती है। इस शुभ अवसर पर लोग पीले कपड़े पहनते हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। इसीलिए हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही अद्भुत शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें अपने करीबियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं।

Happy Basant Panchami Shayari , Images , wishes in hindi

1. बहारों में बहार बसंत

मीठा मौसम मीठी उमंग

रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग

तुम साथ हो तो है इस जिंदगी का और ही रंग

हैप्पी बसंत पंचमी 2024

2. बल बुद्धि विद्या देहु मोहि

सुनहु सरस्वती मातु

राम सागर अधम को

आश्रय तू ही देदातु

आप सब को बसंत पंचमी की बधाई

हैप्पी बसंत पंचमी 2024

3. सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई

फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई

बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई

उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई

देखो अब बसंत है आई

हैप्पी बसंत पंचमी 2024

4. पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग

रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग

जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग

आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग

हैप्पी बसंत पंचमी 2024

5. लो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लाई

बज रहे हैं जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई

खुशियों को लेकर संग है आई

लो फिर बसंत है आई

Happy Basant Panchami 2024

6. वीणा लेकर हाथ में

सरस्वती हो आपके साथ में

मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन

मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन

सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनाएं

हैप्पी बसंत पंचमी 2024

7. मां सरस्वती का बसंत है त्योहार

आपके जीवन में आए सदा बहार

सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपरल

हर काम आपका हो जाए सफल

बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई

हैप्पी बसंत पंचमी 2024

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited