अलसी के बीजों से ऐसे बनाएं DIY हेयर मास्क, रेशम से लहराने लगेंगे रूखे बेजान बाल

Flax Seeds Hair Mask For Silky Hair: बदलते मौसम में बाल काफी रूखे और बेजान होने लगे हैं। खासतौर से ठंड में गर्म पानी से बाल धोने से समस्या और बढ़ गई है। अगर आप भी रफ बालों से परेशाना हैं तो इसके लिए घर में बना ये DIY अलसी हेयर मास्क ट्राई करें।

how to make flax seed hair mask

how to make flax seed hair mask

Flax Seeds Hair Mask For Silky Hair: सॉफ्ट, सिल्की और लहराती जुल्फें आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं, आजकल फ्रीजी और रफ बालों को स्मूद बनाने के लिए तरह-तरह के मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मिलने लगे हैं। शैंपू से लेकर कंडीशनर और हेयर मास्क से लेकर सीरम तक बालों को सिल्की बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है। पार्लर में हेयर स्पा, प्रोटीन ट्रीटमेंट और हेयर कैरोटीन से बालों को सिल्की बनाया जाता है। अगर आप इन उपायों को नहीं करना चाहते तो घर में बड़ी आसानी से बालों को सिल्की बना सकते हैं। इसके लिए अलसी के बीजों से बना जेल का इस्तेमाल करें। इससे रूखे और उलझे हुए बाल एकदम मुयालम हो जाएंगे। आइये जानते हैं अलसी के बीजों से कैसे तैयार करें हेयर मास्क?

ऐसे बनाएं DIY अलसी हेयर मास्क (How To Make DIY Flax Seed Hair Mask) -

1) इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आपको लेने होंगे 1 कप अलसी के बीज।

2) अब एक पैन में अलसी के बीज डाल दें और उसमें करीब 2 कप पानी डालकर उबालने के लिए रख दें।

3) जब अलसी के बीज जेल जैसा पानी छोड़ दें तो गैस बंद कर दें और किसी कपड़े में डालकर जेल को निकाल लें।

4) कपड़े को निचोड़ते हुए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में जेल निकालने की कोशिश करें।

5) अब अलसी के जेल में से एक बार इस्तेमाल होने वाला जेल निकाल लें और उसमें 5 से 6 विटामिन-ई के कैप्सूल मिक्स कर दें।

6) अब इसमें 1 बड़ा चम्मच अरंडी या बादाम का तेल मिला लें।

7) इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और गीले बालों पर इसे पूरी लंबाई तक लगाएं।

8) जेल को करीब 45 मिनट से 1 घंटे तक बालों पर लगाकर छोड़ दें। बालों को शॉवर कैप से कवर कर लें।

9) इसके बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू या फिर सिर्फ पानी से वॉश कर लें।

10) ध्यान रहे कि इस हेयर मास्क को आपको हफ्ते में कम से कम 1 से 2 बार इस्तेमाल करना है। रिजल्ट्स अपने आप दिखने लगेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited