Trade Fair 2022: प्रगति मैदान में निर्मित 'झारखण्ड पवैलियन' का मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया उद्घाटन

Jharkhand Pavilion at Pragati Maidan: इस वर्ष झारखण्ड राज्य पार्टनर राज्य के रूप में अपनी भागीदारी कर रहा है। भारतीय अंतराष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 का थीम Vocal for Local, Local to Global रखा गया है।

Jharkhand Pavilion at Pragati Maidan in TRADE FAIR 2022

इस वर्ष झारखण्ड राज्य पार्टनर राज्य के रूप में अपनी भागीदारी कर रहा है

Jharkhand Pavilion inauguration: नई दिल्ली के प्रगति मैदान में श्री पीयूष गोयल, मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा भारतीय अंतराष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में अनुप्रिया पटेल, वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश, वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री एवं मिथिलेश ठाकुर, मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखण्ड सरकार एवं अन्य मंच पर उपस्थित थे।

उक्त मेले में झारखण्ड राज्य के संस्कृति एवं उद्योग को प्रदर्शन करने हेतु 800 वर्ग मीटर में निर्मित झारखण्ड पवैलियन का उद्घाटन श्री मिथिलेश ठाकुर मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखण्ड सरकार के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में श्री मस्त राम मीणा, प्रधान स्थानिक आयुक्त, झारखण्ड भवन, नई दिल्ली, श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, निदेशक, उद्योग श्री राजेन्द्र प्रसाद, उप निदेशक एवं अन्य शामिल थे ।

इस साल कुल 12 विभागों / बोर्ड / निगमों. 26 आर्टिजन से संबंधित तथा MSME से संबंधित उत्पादों का प्रदर्शित किया गया है ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited