'केजरीवाल जी आपने राज्यसभा सीट के बदले मुझसे 50 करोड़ क्यों लिए? क्यों मेरी डिनर पार्टी में आए' सुकेश चंद्रशेखर का सनसनीखेज दावा

Sukesh Chandrashekhar Letter: मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर लेटर बम के जरिए सनसनीखेज खुलासा किया है। उसने सीएम केजरीवाल पर 50 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब उसे सत्येंद्र जैन और तिहाड़ के पूर्व डीजी से धमकी मिल रही है।

मुख्य बातें
  • मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर का सनसनीखेज दावा
  • कहा- केजरीवाल जी आपने क्यों मुझे 500 करोड़ देने के लिए मजबूर किया
  • चंद्रशेखर ने कहा- केजरीवाल और सत्येंद्र जैन मेरी डिनर पार्टी में हुए थे शामिल

Sukesh Chandrashekhar Latest News: महाठग सुकेश चंद्रशेखर जेल से एक और लेटरबम फोड़ा है। इस पत्र के सामने आने के बाद दिल्ली की राजनीति में सियासी तूफान आने के पूरे आसार है। अपने पत्र में सुकेश ने सीधे केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) पर गंभीर आरोप लगाते हुए सनसनीखेज खुलासा किया है। सुकेश चंद्रशेखर ने सीएम केजरीवाल पर 50 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया और कहा दावा किया कि उसे राज्यसभा (Rajya Sabha Seat) की सीट ऑफर की गई थी।

मिल रही है धमकीकॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील को लिखे पत्र में आरोप लगाया, 'दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) से मेरी शिकायत सार्वजनिक होने के बाद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और पूर्व-तिहाड़ महानिदेशक (DG) संदीप गोयल मुझे धमकी दे रहे हैं। केजरीवाल जी आपने मुझे 30 अन्य लोगों को लाने के लिए जो 500 करोड़ रुपये जुटाकर कर्नाटक और तमिलनाडु में आम आदमी पार्टी को मजबूत करने के लिए क्यों कहा?.... केजरीवाल किस आधार पर आपने मुझसे 50 करोड़ रुपये लिए और राज्यसभा की सीट ऑफर की? क्या यह आपको महाठग नहीं बनाता है?' सुकेश चंद्रशेखर के पत्र की उनके वकील ने भी पुष्टि की है।

डिनर पार्टी का किया जिक्र इस पत्र में सुकेश आगे कहता है, 'केजरीवाल जी आपके क्यों भीकाजी कामा पैलेस स्थित हयात होटल में सत्येंद्र जैन के साथ मेरी डिनर पार्टी में भाग लिया था? केजरीवाल जी आपने मुझसे फोन पर सत्येंद्र जैन को लेकर 2017 में बात की थी।' पत्र में सुकेश ने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को करोड़ों रुपये देने का भी जिक्र किया है। सुकेश ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी में कहा था कि वह जैन को 2015 से जानता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited