'यह भारत के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत है', G20 घोषणापत्र पर गदगद हुए थरूर, सरकार की तारीफ की

New Delhi Declaration at G20 : शनिवार को जी-20 सम्मेलन की शुरुआत होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सम्मेलन के संयुक्त घोषणापत्र को लेकर सदस्य देशों में सहमति बन गई है। पीएम ने घोषणापत्र पर आम सहमति बनाने के लिए दिन रात मेहनत करने वाली शेरपाओं की टीम को धन्यवाद दिया।

Shashi Tharoor

शशि थरूर ने सरकार की तारीफ की।

New Delhi Declaration at G20 : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जी20 के संयुक्त घोषणापत्र पर समूह के सदस्य देशों के बीच आम सहमति बनाने के लिए भारत सरकार की तारीफ की है। थरूर ने भारत के लिए इसे एक कूटनीतिक जीत करार दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ खास बातचीत में थरूर ने कहा कि जाहिर तौर पर दिल्ली घोषणापत्र भारत के लिए एक कूटनीतिक जीत है। यह एक शानदार उपलब्धि है क्योंकि जी-20 समिट के शुरू होने तक इस तरह की अटकलें लग रही थीं कि शायद संयुक्त घोषणापत्र पर सदस्य देशों के बीच आम सहमति नहीं बन पाए।

पीएम ने शेरपाओं की टीम को दी बधाई

शनिवार को जी-20 सम्मेलन की शुरुआत होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सम्मेलन के संयुक्त घोषणापत्र को लेकर सदस्य देशों में सहमति बन गई है। पीएम ने घोषणापत्र पर आम सहमति बनाने के लिए दिन रात मेहनत करने वाली शेरपाओं की टीम को धन्यवाद दिया।

'जी20 में भारत के लिए गर्व का क्षण’

शनिवार को अपने एक ट्वीट में थरूर ने कहा कि ‘दिल्ली डिक्लेरेशन’ पर आम सहमति को लेकर भारत के जी20 शेरपा का कहना है कि रूस, चीन से बातचीत की गई, गत रात ही अंतिम मसौदा मिला। जी20 में भारत के लिए गर्व का क्षण।’ भारत ने शनिवार को बड़ी कूटनीतिक जीत हासिल करते हुए रूस-यूक्रेन युद्ध पर काफी मतभेदों के बावजूद जी20 शिखर सम्मेलन में सर्वसम्मति से घोषणापत्र जारी किया।

200 घंटे से भी अधिक समय तक लगातार बातचीत

कांत ने रविवार को कहा कि यहां ‘लीडर्स समिट’ में अपनाए गए ‘जी20 डिक्लेरेशन’ (घोषणापत्र) पर आम सहमति बनाने के लिए भारतीय राजनयिकों के एक दल ने 200 घंटे से भी अधिक समय तक लगातार बातचीत की। संयुक्त सचिव ई गंभीर और के नागराज नायडू समेत कई राजनयिकों के एक दल ने 300 द्विपक्षीय बैठकें कीं और ‘जी20 लीडर्स समिट’ के पहले दिन ही सर्वसम्मति बनाने के लिए विवादास्पद यूक्रेन संघर्ष पर अपने समकक्षों को 15 मसौदे वितरित किए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited