PM Modi के 'मिशन गुजरात' का आज दूसरा दिन, जनता को देंगे इन शानदार योजनाओं की सौगात
Narendra Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री आज गुजरात को कई तरह की सौगात देंगे। आज शाम को पीएम अंबाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना भी करेंगे।
- वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम
- मेट्रो के 2 रूट का भी शुभारंभ कर शाम को अंबाजी मंदिर में पूजा करेंगे पीएम
- पीएम मोदी अहमदाबाद में रैली को भी करेंगे संबोधित
PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी के मिशन गुजरात का का आज दूसरा दिन है। आज प्रधानमंत्री के कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं जिनमें वह वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को ग्रीन सिग्नल देंगे। इसके अलावा पीएम मोदी मेट्रो के 2 रूट का शुभारंभ करें और अंबाजी मंदिर (Ambaji Temple) में दर्शन के साथ विकास कार्यों की सौगत भी देंगे। प्रधानमंत्री गांधीनगर से वंदे भारत एक्सप्रेस में बैठकर अहमदाबाद (कालूपुर) रेलवे स्टेशन जाएंगे। इसके बाद सुबह 11:30 पीएम मोदी मेट्रो ट्रेन के 2 रूट का शुभारंभ करेंगे, मेट्रो के अहमदाबाद(कालूपुर) से थलतेज एवं ग्यासपुर से मोटेरा रूट का शुभारंभ करेंगे।
आज का कार्यक्रम1. सुबह 10:15 गांधीनगर रेलवे स्टेशन वंदे भारत एक्सप्रेस फ्लैग ऑफ करेंगे
2. गांधीनगर से वंदे भारत एक्सप्रेस में बैठकर अहमदाबाद (कालूपुर) रेलवे स्टेशन जाएंगे
3. सुबह 11:30 पीएम मोदी मेट्रो ट्रेन के 2 रूट का शुभारंभ करेंगे, मेट्रो के अहमदाबाद(कालूपुर) से थलतेज एवम ग्यासपुर से मोटेरा रूट का शुभारंभ।
4. पीएम मोदी अहमदाबाद में 12:30 बजे रैली का संबोधन करेंगे
5. सभा पूरी करने के बाद पीएम मोदी गांधीनगर राजभवन जाएंगे
6. शाम 3:30 पीएम मोदी बनासकांठा जिले के दांता जाएंगे (शक्ति पीठ अंबाजी से 19 किमी है)
7. शाम 4:45 को दांता में पीएम मोदी पहुंचेगे एवम विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे
8. शाम 7 बजे पीएम मोदी बनासकांठा जिले के शक्तिपीठ अंबाजी मंदिर में नीचे पूजा करेंगे एवम उसके बाद नजदीक में गब्बर पर्वत पर दर्शन करने पहुंचेगे
9. पूजा करके पीएम मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट जाएंगे एवम अहमदाबाद से दिल्ली जाने के लिए रवाना होंगे।
गुरुवार को हुए नवरात्र महोत्सव में शामिलइससे पहले गुरुवार को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने और कई योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार रात जीएमडीसी मैदान में गुजरात सरकार द्वारा आयोजित नवरात्रि महोत्सव में शामिल हुए और मां अम्बे की आरती की। गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आए मोदी के साथ राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी थे। मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर पारंपरिक गरबा नृत्य भी देखा। उन्होंने वहां मौजूद कुछ लोगों से बातचीत की और उन्हें अपने साथ सेल्फी लेने का मौका दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
प्रियंका गांधी समेत कई सांसदों ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन, वायनाड के लिए राहत पैकेज की मांग की
कांग्रेस और शरद पवार तोड़ लें उद्धव ठाकरे से नाता, गठबंधन से शिवसेना को करें बाहर- ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की अपील
दिल्ली की सुरक्षा पर केजरीवाल ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, मिलने का समय मांगा, बोले-अपराध से हो रही राजधानी की पहचान
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर नितिन गडकरी ने दिया अपडेट, 'अगले 20 दिनों में होगा उद्घाटन'
LK Advani Health: लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत खराब, अपोलो में कराया गया एडमिट; देर रात बिगड़ी स्थिति
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited