मोबाइल एप 'संसद कैफिटेरिया' तैयार, अब सांसद कैंटीन से मंगा सकेंगे ऑनलाइन खाना

Sansad Cafeteria: एप के माध्यम से सांसद, संसद भवन के कर्मचारी एवं संसद भवन परिसर में स्थित कार्यालयों में कार्यरत कर्मी संसद भवन की कैटरिंग इकाइयों से ऑनलाइन आर्डर देकर खाना मंगा सकते हैं। इसके अलावा धनराशि का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं।

Sansad Cafeteria

संसद कैफेटेरिया मोबाइल एप लॉन्च

तस्वीर साभार : भाषा

Sansad Cafeteria: सांसदों और संसद भवन के कर्मचारियों की सुविधा के लिए एक नया मोबाइल एप 'संसद कैफिटेरिया' तैयार किया गया है। इस एप के माध्यम से अब सांसद ऑनलाइन आर्डर देकर संसद की कैंटीन से खाना मंगा सकेंगे। लोकसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया, सक्षम प्राधिकार की मंजूरी से हाल ही में ऑनलाइन भोजन आर्डर करने के लिए मोबाइल एप संसद कैफिटेरिया पेश किया गया है।

इस एप के माध्यम से सांसद, संसद भवन के कर्मचारी एवं संसद भवन परिसर में स्थित कार्यालयों में कार्यरत कर्मी संसद भवन की कैटरिंग इकाइयों से ऑनलाइन आर्डर देकर खाना मंगा सकते हैं। संसद कैफिटेरिया मोबाइल एप भारतीय पर्यटल विकास निगम (आईटीडीसी) ने तैयार किया है। इससे संबंधित परिपत्र के अनुसार, मोबाइल एप संसद कैफिटेरिया का उपयोग करके उपयोगकर्ता अपनी पसंद के अनुसार उपलब्ध सूची से भोजन एवं खाद्य पदार्थ का चयन कर सकते हैं, इसकी मात्रा तय कर सकते हैं और धनराशि का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं।

एंड्राएड और एप्पल दोनों में चलेगा एप

संसद कैफिटेरिया मोबाइल एप सुविधा का उपयोग एंड्रायड और एप्पल, दोनों फोन पर किया जा सकता है। उपयोगकर्ता एंड्रायड प्लेस्टोर और एप्पल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं और अपना मोबाइल नंबर और ई मेल दर्ज करके पंजीकरण करा सकते हैं। इस मोबाइल एप पर कैंटीन आर्डर फार्म उपलब्ध है जिसमें खाद्य सामग्रियों की सूची और उनका मूल्य दर्ज है और उपयोगकर्ता अपनी पसंद के अनुसार खाने का आर्डर दे सकते हैं। उन्हें एप पर वह कमरा नंबर बताना होगा जहां के लिए वे खाने का आर्डर दे रहे हैं। इसमें खाने की आपूर्ति में लगने वाले समय की जानकारी भी उपलब्ध होगी।

एप से मंगा सकेंगे ये सभी चीजें

इस एप की मदद से संसद भवन में स्थित सांसदों के डाइनिंग हॉल, सांसदों के अतिथियों के कैफिटेरिया और कर्मचारियों के कैफिटेरिया से भोजन मंगाया जा सकता है। इस पर भुगतान के लिए क्यूआर कोड की सुविधा भी होगी। इसमें खाद्य सामग्रियों की सूची में सैंडविच, पूड़ी सब्जी, पोहा, मसाला डोसा जैसी चीजें शामिल हैं। दोपहर के भोजन में मिनी थाली, शाही पनीर, चिकन करी, कढ़ी पकौड़ा, जीरा चावल, मटर मशरूम आदि उपलब्ध होंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited