सहारा रिफंड मामला: अमित शाह ने ट्रांसफर की 10-10 हजार रुपए की पहली किस्त

Sahara Refund Case: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में सहारा रिफंड पोर्टल के जरिये 112 लाभार्थियों को 10-10 हजार रुपए की पहली किस्त ट्रांसफर की।

Sahara Refund Case, Sahara Refund Portal, Amit Shah

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह

Sahara Refund Case: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह दिल्ली में सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से सहारा समूह की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं को क्लेम राशि ट्रांसफर की। आज 112 लाभार्थियों को 10-10 हजार रुपए की पहली किस्त ट्रांसफर कर दी गई है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का कहना है कि अब तक 18 लाख लोगों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने कहा कि इतने कम समय लोगों का पैसा दिया गया। यह मेरे लिए बहुत खुशी ही बात है। चाहे डिपॉजिट का काम करने वाला रहो। चाहे ऑडिट करने वाला हो। चाहे आरबीआई हो। सभी ने प्राथमिकता के आधार पर काम किया। इस काम को बड़े इमोशनल तरीके किया। सहारा की 4 सहकारी समितियों में डूबे रुपये लोगों को वापस लौटाने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। आज 'सहारा रिफंड पोर्टल' के माध्यम से जमाकर्ताओं को उनकी राशि ट्रांसफर की जा रही है। ये भी पढे़ं- सहारा रिफंड पोर्टल पर अभी तक नहीं किया अप्लाई तो जान लें प्रोसेस

सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में जमा निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए इस पोर्टल को कुछ दिन पहले ही शुरू किया है। अमित शाह ने 18 जुलाई को 'सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल' की शुरुआत की थी। सरकार ने मार्च में कहा था कि चार सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को उनका पैसा 9 माह में लौटा दिया जाएगा। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये की राशि सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक (सीआरसीएस) के खाते में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited